Bangladesh News: बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर जमकर सितम ढहाए जा रहे हैं. जहां भी हिंदू दिखाई दे रहे हैं उन्हें बुरी तरह पीटा जा रहा है, हिंदू महिलाओं के साथ हैवानियत की सारी हदें पार की जा रही हैं. बांग्लादेश के चटगांव से एक वीडियो सामने आया है. इस वीभत्स वीडियो में एक महिला की चीखें सुनाई दे रही हैं. कहा जा रहा है कि ये करुण चीखें हिंदू महिला की हैं. महिला का कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया. महिला लगातार चीखती रही लेकिन दरिंदे उसके साथ लगातार हैवानियत करते रहे.
घर-घर जाकर किया जा रहा बलात्कार
चटगाँव में घर-घर जाकर हिंदू महिलाओं का सामूहिक बलात्कार!
— Panchjanya (@epanchjanya) December 3, 2024
पुरुषों की सामूहिक पिटाई, संकट में हिंदू अल्पसंख्यक!
बांगलादेश में अल्पसंख्यक समुदाय खतरे में है।
कहीं घर में घुसकर सामूहिक बलात्कार किया जा रहा है, तो कहीं हिंदुओं को सामूहिक पिटाई का शिकार होना पड़ रहा है।
सामने आए एक… pic.twitter.com/tIzWprS2Lo
भारतीय मीडिया फैल रही झूठ
हालांकि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार देश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के दावों को झूठा बता रही है. बांग्लादेश की सरकार का कहना है कि भारतीय मीडिया बांग्लादेश के खिलाफ झूठ फैला रही है. बांग्लादेशी सरकार का कहना है कि देश में हिंदू अल्पसंख्यकों का कोई उत्पीड़न नहीं हो रहा है. सरकार का कहना है कि यहां कोई हिंदू नहीं है हम सब बांग्लादेशी हैं.