menu-icon
India Daily

दक्षिण चीनी सागर में ड्रैगन की नापाक हरकत, विवादित क्षेत्र में फिलीपींस की गश्ती नौका पर किया हमला

चीनी अधिकारियों की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई. अतीत में, उन्होंने बार-बार विवादित अपतटीय क्षेत्र में चीन की संप्रभुता का हवाला दिया है और 2016 के अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता के बावजूद अपने क्षेत्र की रक्षा करने का हवाला दिया है, जिसने बीजिंग के ऐतिहासिक दावों को अमान्य कर दिया था.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
South China Sea Dispute
Courtesy: Social Media

South China Dispute: विवादित दक्षिणी चीन सागर में गतिरोध लगतार जारी है. इस बीच चीन अपनी दादागिरी दिखाने से बाज नहीं आ रहा है. ताजा टकराव में चीनी तटरक्षक जहाजों ने विवादित जल क्षेत्र में फिलीपींस की गश्ती नौका को रोककर उस पर पानी की बौछार की, जिसमें नौका को भारी नुकसान पहुंचा है. इस घटना को लेकर फिलीपींस के अधिकारियों ने चीन की उकसावे भरी कार्रवाई की जानकारी दी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण चीन सागर चीन, फिलीपींस और अन्य देशों के बीच क्षेत्रीय विवाद का केंद्र है.हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि इस हमले में फिलीपींस के जहाज का कोई सदस्य घायल हुआ है या नहीं. फिलीपीन के अधिकारियों ने बताया कि नौसेना के जहाजों के समर्थन से चीनी तटरक्षक जहाजों ने शक्तिशाली पानी की बौछारें कीं. साथ ही दक्षिण चीन सागर के विवादित क्षेत्र में फिलीपीन के गश्ती जहाज को रोक दिया और उस पर साइड से टक्कर मार दी.

जानिए क्या है पूरा मामला?

फिलीपींस तट रक्षक ने कहा कि तीन फिलीपींस तट रक्षक और मत्स्य ब्यूरो के जहाज स्कारबोरो शोल में फिलीपींस मछुआरों की सुरक्षा के लिए नियमित गश्त पर थे, जब कई चीनी तट रक्षक और नौसेना के जहाज पहुंचे और सुबह के बाद आक्रामक कार्रवाई की. हालांकि, चीनी अधिकारियों की ओर से फिलहाल, कोई टिप्पणी नहीं की गई. उन्होंने बार-बार विवादित क्षेत्र में चीन की संप्रभुता का हवाला दिया है और 2016 के अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता फैसले के बावजूद अपने इलाके की रक्षा करने का हवाला दिया है, जिसने बीजिंग के ऐतिहासिक दावों को अमान्य कर दिया था.

फिलीपीन सागर में अपने राष्ट्रीय हितों की करेंगे सुरक्षा- फिलीपींस

विवादित जलक्षेत्र में चीन की कथित गतिविधियां एक महीने से अधिक समय की राहत के बाद सामने आई हैं, जबकि लगातार आए बड़े तूफानों के कारण कई फिलीपीन मछली पकड़ने वाले जहाज खतरनाक रूप से उबड़-खाबड़ समुद्र में जाने से रोक दिए गए थे. चीनी जहाजों की लापरवाहीपूर्ण गतिविधियों के बावजूद, फिलीपींस तट रक्षक और मत्स्य एवं जलीय संसाधन ब्यूरो ने कहा,' हम पश्चिमी फिलीपीन सागर में अपने राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा के लिए लगातार सतर्क रहेंगे. मनीला के तट रक्षक ने बताया कि फिलीपीन के जहाजों में से एक, बीआरपी दातु पगबूया, बुधवार को चीनी तट रक्षक जहाज, जिसकी धनुष संख्या 3302 है, से दागे गए उच्च दबाव वाले पानी की चपेट में आ गया, जिसने स्कारबोरो से लगभग 16 समुद्री मील (30 किलोमीटर) दक्षिण में इसके नौवहन एंटेना को निशाना बनाया.

फिलीपीन तट रक्षक ने कहा कि इसके कुछ ही देर बाद, चीनी तट रक्षक जहाज ने जानबूझकर बीआरपी दातु पगबूया को उसके स्टारबोर्ड की ओर से टक्कर मारी, फिर उसी जहाज पर पानी की बौछार से दूसरा हमला किया.