नई दिल्ली: पाकिस्तान इस समय गहरे आर्थिक संकट, बढ़ती महंगाई और कर्ज के दबाव से जूझ रहा है. आम लोग रोजमर्रा की जरूरतों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. ऐसे माहौल में नवाज शरीफ परिवार की एक भव्य शादी ने देशभर में नाराजगी और बहस को जन्म दिया है. पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज के बेटे जुनैद सफदर की शादी में दिखाई गई शानो-शौकत और विदेशी लग्जरी ब्रांड्स ने जनता को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या सत्ता में बैठे लोग जमीनी हकीकत से कट चुके हैं.
पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था लंबे समय से अस्थिर दौर से गुजर रही है. विदेशी कर्ज, आईएमएफ की शर्तें और रिकॉर्ड तोड़ महंगाई ने आम नागरिक की कमर तोड़ दी है. पेट्रोल, बिजली और खाद्य पदार्थों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. ऐसे हालात में राजनीतिक नेतृत्व से सादगी और संवेदनशीलता की उम्मीद की जाती है, लेकिन शाही आयोजनों ने जनता के जख्मों को और गहरा किया है.
नवाज शरीफ के पोते और मरियम नवाज के बेटे जुनैद सफदर की शादी बेहद भव्य अंदाज में हुई. समारोह की तस्वीरों और वीडियो में महंगे वेन्यू, सजावट और ब्रांडेड परिधानों की झलक साफ दिखाई दी. सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल उठाए कि जब देश आर्थिक आपात स्थिति से गुजर रहा है, तब सत्ता से जुड़े परिवार की यह शानो-शौकत किस संदेश को दर्शाती है.
शादी में सबसे ज्यादा चर्चा दुल्हन शांजे अली रोहेल के लहंगे को लेकर हुई. उन्होंने भारतीय फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी का सिग्नेचर एमराल्ड ग्रीन लहंगा पहना था. पारंपरिक कारीगरी और शाही डिजाइन वाला यह लहंगा देखते ही देखते विवाद का केंद्र बन गया और पाकिस्तान में इसकी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली.
सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाया कि जब पाकिस्तान में भी कई प्रतिभाशाली डिजाइनर मौजूद हैं, तब भारत से लहंगा मंगाने की जरूरत क्यों पड़ी. कई लोगों ने इसे ‘मेड इन पाकिस्तान’ जैसे नारों के खिलाफ बताया. कुछ यूजर्स ने इसे राष्ट्रीय स्वाभिमान से जोड़ते हुए सत्ता के दोहरे मापदंडों की आलोचना की.
पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज पहले भी अपने महंगे लाइफस्टाइल और ब्रांडेड सामान को लेकर आलोचना झेल चुकी हैं. अब बहू की शादी से जुड़ा यह विवाद उनकी सार्वजनिक छवि पर फिर सवाल खड़े कर रहा है. सोशल मीडिया पर उनके पुराने भाषण वायरल हो रहे हैं, जिनमें वह सादगी और आम जनता के साथ खड़े होने की बात करती नजर आती हैं, लेकिन हालिया घटनाक्रम ने इन दावों पर बहस तेज कर दी है.