Khamenei Iran News: ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर अमेरिका के हमलों के बाद अब ईरान की प्रतिक्रिया और भी तीखी हो गई है. ईरानी नेतृत्व से जुड़े प्रभावशाली लोग अब अमेरिका को सीधे निशाना बनाने की खुली चेतावनी दे रहे हैं.
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खमेनेई के करीबी और कट्टरपंथी अख़बार 'कायहान' के संपादक हुसैन शरियतमदारी ने अमेरिका पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, 'अब कार्रवाई की बारी हमारी है, और वह भी बिना किसी देरी के. पहला कदम होना चाहिए- बहरीन में स्थित अमेरिकी नौसैनिक बेड़े पर मिसाइल हमला. साथ ही अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस के जहाजों के लिए होरमुज जलडमरूमध्य को तुरंत बंद कर देना चाहिए.'
हुसैन शरियतमदारी को खमेनेई का विश्वासपात्र माना जाता है और उनके बयानों को ईरान की रणनीतिक नीति का प्रतिबिंब समझा जाता है.
हालांकि अब तक खमेनेई की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन उनके टेलीग्राम चैनल पर एक पुराना वीडियो फिर से शेयर किया गया है जिसमें उन्होंने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा था.
'अगर अमेरिका ने सैन्य हस्तक्षेप किया, तो उसे जो नुकसान होगा, वह ईरान की हानि से कहीं अधिक और अपूरणीय होगा.' 'अमेरिका को समझना चाहिए कि युद्ध में उसका दखल उसके लिए 100% नुकसानदायक सिद्ध होगा.'
ईरान की इस आक्रामक भाषा और रणनीतिक चेतावनियों ने पूरे मध्य पूर्व में तनाव की लपटों को और भड़का दिया है. अब वैश्विक समुदाय की नजरें अमेरिका की अगली प्रतिक्रिया पर टिकी हैं.