menu-icon
India Daily
share--v1

Punnun Threat To NZ Deputy PM: न्यूजीलैंड के उप प्रधानमंत्री पर भड़का खालिस्तानी आतंकी, दी जान से मारने की धमकी

Punnun Threat To NZ Deputy PM: खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने न्यूजीलैंड के उप प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी है. दरअसल, भारत के दौरे पर आए न्यूजीलैंड के डिप्टी PM विंस्टन पीटर्स ने मंगलवार को खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर मामले में भारत के पक्ष में प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि हाल ही में निज्जर की हत्या वाला सीसीटीवी फुटेज जारी हुआ था, लेकिन सबूत कहां है?

auth-image
India Daily Live
Khalistani Punnun Threat To New Zealand Deputy PM Winston Peters

Punnun Threat To NZ Deputy PM: खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने न्यूजीलैंड के उप प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी है. दरअसल, भारत के दौरे पर आए न्यूजीलैंड के डिप्टी PM विंस्टन पीटर्स ने मंगलवार को खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर मामले में भारत के पक्ष में प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि हाल ही में निज्जर की हत्या वाला सीसीटीवी फुटेज जारी हुआ था, लेकिन सबूत कहां है?

निज्जर हत्याकांड में भारत के किसी भी तरह के संबंध न होने का दावा करने वाले न्यूजीलैंड के डिप्टी PM के इस बयान से आतंकी गुरवंत सिंह पन्नू भड़क गया. उसने विंस्टन पीटर्स को धमकी दे डाली. आंतकी पन्नू 'सिख फॉर जस्टिस' का नेता है. उसने निज्जर मामले में भारत के लिए पीटर्स के समर्थन पर आग बबूला हो गया. डिप्टी पीएम को धमकी देने के साथ-साथ आतंकी ने न्यूजीलैंड में भारतीय राजनयिकों पर हमला करने की भी धमकी दी.

18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में निज्जर की हत्या से भारत और कनाडा के बीच राजनीतिक तकरार तेज हो गई थी. कनाडा की ओर से लगाए गए आरोपों के बाद भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ गया था. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सितंबर 2023 में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत के शामिल होने का आरोप लगाया था. हाल ही में निज्जर हत्याकांड से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. फुटेज को लेकर दावा किया गया था कि ये निज्जर की हत्या के दौरान का फुटेज है.

कनाडा में टॉप राजनयिकों पर हमले का भी दिया था सुझाव

आतंकी पन्नू ने पिछले हफ्ते एक पोस्टर लगाया था, जिसमें कनाडा में भारत के शीर्ष राजनयिक के खिलाफ हिंसक हमलों का सुझाव भी दिया गया था. भारत यात्रा के दौरान, पीटर्स ने एक इंटरव्यू में भारतीय एजेंटों की किसी भी तरह की संलिप्तता की पुष्टि करने वाले सबूत की मांग की और कनाडा की ओर से पेश किए गए सबूतों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि सबूत कहां है? 

अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के साथ फाइव-आइज खुफिया गठबंधन में शामिल न्यूजीलैंड के डिप्टी PM पीटर्स ने कनाडा की ओर से उपलब्ध कराए गए सबूतों पर संदेह व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि जब निज्जर की हत्या के बाद सबूतों को शेयर किया गया था, तब न्यूजीलैंड में दूसरी सरकार थी और मैं उस सरकार का हिस्सा नहीं था. उन्होंने कहा कि कभी-कभी जब आप खुफिया जानकारियों के बारे में सुनते हैं, तो आप कुछ कहते नहीं हैं. दरअसल, आप इन खुफिया जानकारियों की वैल्यू या क्वालिटी नहीं जानते, लेकिन आप इनके बारे में जानकर सिर्फ खुश होते हैं. 

फाइव आइज पार्टनर की ओर से सवाल उठाने का पहला मामला

निज्जर मामले में फाइव-आइज पार्टनर की ओर से कनाडा के दावों पर सवाल उठाने का ये पहला मामला है. खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर, जिसे भारत सरकार ने आतंकी घोषित किया था. उसकी 18 जून 2023 को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 

पिछले साल सितंबर में, कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या में भारतीय संलिप्तता के खिलाफ आरोप लगाए थे, जिसे भारत ने बेतुका और निराधार बताकर खारिज कर दिया था. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, कनाडा इस हत्या पर अपने दावे को साबित करने के लिए कोई सबूत पेश नहीं कर पाया है. रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने निज्जर की हत्या के संबंध में अभी तक संदिग्धों का नाम नहीं लिया है या गिरफ्तारी नहीं की है.