share--v1

भारत पर जापान मेहरबान, हिंदुस्तानियों के लिए शुरू की E-Visa सर्विस

Japan E-Visa For Indians: जापान ने भारतीय नागरिकों के लिए ई-वीजा की सर्विस शुरू की है. ई-वीजा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आइए जानते हैं कि कैसे आवेदन कर सकते हैं.

auth-image
India Daily Live

Japan E-Visa For Indians: जापान ने आज यानी 1 अप्रैल से भारतीय पर्यटकों के लिए ई-वीजा सर्विस की शुरुआत कर दी है. नई सर्विस के लागू होने से अब पासपोर्ट में वीजा स्टीकर की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी.  भारत के नागरिक जापान का टूर करने के लिए ई-वीजा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

VFS ग्लोबाल द्वारा आपरेट किए जाने वाली जापान वीजा एप्लीकेशन सेंटर के जरिए भारतीय नागरिक ई-वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस तरह की वीजा सर्विस को विशेष रूप से पर्यटन के उद्देश्य से बनाई गई है. जापान का ई-वीजा भारतीयों को 90 दिन तक रहने की मोहलत देता है.

जापान की इस ई-वीजा सर्विस का लाभ भारतीय नागरिक और भारत में रहने वाले विदेशी नागरिक उठा सकते हैं. ई-वीज को प्रोसेस करने का पूरा जिम्मा वीएफएस ग्लोबल ने उठा रखा है.

भारत के नागरिक ऐसे कर सकते हैं ई-वीजा के  लिए आवेदन

  • अगर आप भारत के नागरिक हैं और पर्यटन के उद्देश्य से जापान जाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आवेदन कर सकते हैं.

 

  • सबसे पहले आपको अपना वीजा एप्लीकेशन की वेबसाइट पर जाना होगा. जिसे VFS ग्लोबल मैनेज करती है. आप इस https://visa.vfsglobal.com/ind/en/jpn/apply-visa लिंक पर क्लिक करके जा सकते हैं.

 

  • इसके बाद आपको टेंपरेरी विजिटर वीजा लिंक पर क्लिक करने वीजा एप्लिकेशन फार्म डाउनलोड करना होगा.

 

  • फार्म को सावधानी के साथ फिल करें.  फार्म भरते वक्त जो भी दस्तावेज मांगे जाएं उनकी फोटोकॉपी तैयार कर लें.

 

  • अपॉइंटमेंट बुक करके फॉर्म सबमिट करने के लिए वीजा एप्लीकेशन सेंटर एप्लीकेशन डाउनलोड करें.

 

  • बुक करने के बाद आपको अपॉइंटमेंट डिटेल आपके मेल पर आ जाएगी.

 

  • अब अपने एप्लीकेशन को सेंटर पर जाकर सबमिट करें.

 

  • ई-वीजे के लिए एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद आपको ई-मेल का इंतजार करना होगा. जिसमें आपको बताया जाएगा कि कब आपको वीजा रेडी होगा.

 

  • आप अपने एप्लीकेशन को वीजा एप्लीकेशन सेंटर ऐप के जरिए ट्रैक भी कर सकते हैं.
     
  • अगर आपके द्वारा दी गई सभी डिटेल सही होती है तो आपको ई-वीजा मिल जाएगा. आप अपने फोन पर मिले ई-वीजा को एयरपोर्ट पर दिखा सकते हैं.

Also Read