menu-icon
India Daily

'मैं तुम्हें कितना पैसा दे सकती हूं कि तुम मुझे छोड़ दो...', रेप करने वाले से बोली महिला मगर नहीं रुका दरिंदा

कोर्ट के मुताबिक बलात्कारी ने महिला का मुंह दबाया, गला घोंटा और उसे जमीन पर पटककर बार-बार मुक्कों से मारा, जिससे उस महिला को काफी चोटें आई और सूजन और कट लगे. इसके बाद उसने कथित तौर पर महिला का बलात्कार किया.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
'मैं तुम्हें कितना पैसा दे सकती हूं कि तुम मुझे छोड़ दो...', रेप करने वाले से बोली महिला मगर नहीं रुका दरिंदा
Courtesy: x

Crime News: न्यूयॉर्क के एक अपार्टमेंट में रविवार तड़के एक 36 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार और लूट की घटना हुई. 21 वर्षीय बेघर व्यक्ति केनेथ सिरिबो पर यह जघन्य अपराध करने का आरोप है. घटना पूर्वी गन हिल रोड के पास एक आवासीय इमारत में सुबह 5 बजे हुई.

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, कोर्ट दस्तावेजों में कहा गया है कि सिरिबो ने महिला का मुंह दबाया, गला घोंटा, और उसे जमीन पर पटककर बार-बार मुक्कों से मारा, जिससे उस महिला को काफी चोटें आई और सूजन और कट लगे. इसके बाद उसने कथित तौर पर बलात्कार किया. पीड़िता ने गिड़गिड़ाते हुए कहा, 'नहीं, रुको! मैं तुम्हें कितना दे सकती हूं कि तुम रुक जाओ? हमले के बाद, सिरिबो ने महिला का कोच पर्स और वॉलेट लूट लिया, जिसमें 250 डॉलर नकद, उसका आईडी और चाबियां थीं और फिर फरार हो गया.

सीढ़ियों से भागते दिखा आरोपी

फुटेज में सिरिबो को इमारत की सीढ़ियों से भागते और अपनी पैंट ठीक करते देखा गया. सोमवार दोपहर उसे ब्रॉन्क्स की एक अन्य इमारत में गिरफ्तार किया गया, जो घटनास्थल से दो मील दूर है. उस पर बलात्कार, लूट, सेंधमारी, और श्वास अवरोध जैसे कई आरोप हैं. सोमवार शाम को सुनवाई में उसकी जमानत 30,000 डॉलर तय की गई. इस मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी.

ब्रॉन्क्स में इस साल 399 बलात्कार के मामले दर्ज

पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, ब्रॉन्क्स में 2025 में अब तक 399 बलात्कार के मामले दर्ज हुए, जो 2024 की समान अवधि के 314 मामलों से 27% अधिक है. पीड़िता का इलाज नॉर्थ सेंट्रल ब्रॉन्क्स अस्पताल में हुआ और वह स्थिर है.