menu-icon
India Daily

Israel- Iran Conflict: इज़राइल ने ईरान के 6 सैन्य हवाई अड्डों पर किया जोरदार हमला, 15 फाइटर जेट नष्ट करने का किया दावा

इज़राइल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने एक सनसनीखेज बयान में कहा है कि उनकी सेना ने ईरान के छह सैन्य हवाई अड्डों पर सटीक हमले किए हैं.  

auth-image
Edited By: Garima Singh
Israel- Iran Conflict
Courtesy: x

Israel Defense Forces: इजराइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने रविवार को ईरान के सैन्य ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हमले किए. आईडीएफ ने दावा किया है कि उनकी सेना ने ईरान के छह सैन्य हवाई अड्डों को निशाना बनाया और 15 लड़ाकू विमानों व हेलीकॉप्टरों को नष्ट कर दिया. यह कार्रवाई ईरान द्वारा इजराइली शहरों पर मिसाइल हमलों के जवाब में की गई, जो अमेरिकी हवाई हमलों के बाद शुरू हुए थे. 

आईडीएफ ने अपने बयान में कहा, "सैन्य खुफिया सेवा के मार्गदर्शन में, ईरान के केरमानशाह क्षेत्र में, इजरायल राज्य के क्षेत्र पर लक्षित सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों के कई प्रक्षेपण और भंडारण स्थलों को नष्ट कर दिया गया." इन हमलों का उद्देश्य ईरान की सैन्य क्षमता को कमजोर करना और इजराइल की सुरक्षा सुनिश्चित करना था. 

हमले में इस्तेम्मल हो रहे थे लड़ाकू विमान 

आईडीएफ के अनुसार, नष्ट किए गए लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर उन हमलों में इस्तेमाल हो रहे थे, जो इजराइली हवाई क्षेत्र और ठिकानों को निशाना बना रहे थे. इस ऑपरेशन में इजराइली सेना ने अपनी तकनीकी और रणनीतिक श्रेष्ठता का प्रदर्शन किया.

ईरान-इजराइल तनाव का नया दौर

यह हमला ईरान द्वारा तेल अवीव और हाइफा जैसे प्रमुख इजराइली शहरों पर मिसाइल दागे जाने के एक दिन बाद हुआ. ईरान ने ये हमले अमेरिका द्वारा ईरान के तीन परमाणु स्थलों पर किए गए हवाई हमलों के जवाब में शुरू किए थे. इस घटनाक्रम ने मध्य पूर्व में तनाव को और बढ़ा दिया है. आईडीएफ ने अपने बयान में जोर देकर कहा, "आईडीएफ ईरानी शासन की सैन्य क्षमताओं पर अपने हमलों को तेज करना जारी रखेगा और इजरायल राज्य की सुरक्षा बनाए रखने के लिए हवाई श्रेष्ठता हासिल करने के लिए काम करना जारी रखेगा."