menu-icon
India Daily

इजराइल ने लेबनान की राजधानी में किया हमला, तीन दिनों के अंदर ले लिया गोलान हाइट्स हमले का बदला!

Israel Hezbollah Tensions: इजराइली सेना ने तीन दिनों के अंदर गोलान हाइट्स में हुए हमले का बदला ले लिया. 27 जुलाई को लेबनान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के हमले में बच्चों समेत 12 लोग मारे गए थे. हमले के तीन दिनों के बाद यानी 30 जुलाई को इजराइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर हमला कर दिया. इजराइली कार्रवाई में गोलान हाइट्स हमले के लिए जिम्मेदार हिजबुल्लाह कमांडर के मारे जाने की पुष्टि हुई है.

India Daily Live
israel hezbollah tensions
Courtesy: Social Media

Israel Hezbollah Tensions: इजराइली वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने मंगलवार दोपहर लेबनान की राजधानी बेरूत में हमला कर दिया. कहा जा रहा है कि ये हमला 27 जुलाई को इजराइल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स में किए गए हिजबुल्लाह के हमला का बदला था. इजराइल की ओर से किए गए हमले में गोलान हाइट्स में किए गए हमले के जिम्मेदार हिजबुल्लाह के कमांडर के मारे जाने की पुष्टि हुई है. दावा किया गया है कि इजराइली सेना ने बेरूत के पास हिजबुल्लाह के सबसे सीनियर मिलिट्री कमांडर फुआद शुकर उर्फ सैय्यद मुहसन को मार गिराया.

यूनाइटेड स्टेट्स रिवॉर्ड्स फॉर जस्टिस के अनुसार, मारे गए हिजबुल्लाह के कमांडर के सिर पर 5 मिलियन डॉलर का इनाम था. मारा गया शुकर हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह का सैन्य सलाहकार था और 30 साल से आतंकवादी संगठन में सक्रिय था. शुकर को 'हज्ज मोहसेन' और 'मुहसिन शुकर' के नाम से भी जाना जाता था. 

2015 में शुकर पर अमेरिका ने लगाया था बैन

इजराइली सेना की ओर से बताया गया है कि फुआद शुकर, हिजबुल्लाह के लड़ाकों को एडवांस हथियारों को चलाने की ट्रेनिंग देता था. शुकर, हिजबुल्लाह की स्थापना और इजरायल के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए जिम्मेदार था. शुकर पर 2015 में संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से प्रतिबंध लगाया गया था.

फुआद शुकर 1985 में हिजबुल्लाह में शामिल हुआ था और आतंकवादी संगठन में कई सीनियर पदों पर रहा था. वो हिजबुल्लाह के जिहाद काउंसिल का भी सदस्य था. 1990 के दशक में, फुआद शुकर ने IDF और साउथ लेबनान आर्मी के खिलाफ कई हमलों की योजना बनाई थी. 2000 में, वो 3 IDF सैनिकों (सेंट-सार्जेंट बेन्यामिन अव्राहम, सेंट-सार्जेंट आदि अवितान और सेंट-सार्जेंट उमर सवैद) के शवों के अपहरण में सीधे तौर पर शामिल था. हर डोव से सटे सुरक्षा बाड़ पर गश्त करते समय इजराइल के तीनों सैनिकों की हिजबुल्लाह आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार दोपहर हमले के बाद जोरदार धमाके की आवाज सुनी गई. धमाके के बाद लेबनान की राजधानी के दक्षिणी इलाकों में धुएं का गुबार उठता देखा गया. बेरूत के दक्षिणी इलाके को लेबनानी आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह का गढ़ माना जाता है. सऊदी न्यूज सोर्स अल-हदाथ के मुताबिक, हमले में दो लोग मारे गए.

इजराइली हमले में 10 लोग घायल, आतंकी या नागरिक पहचान बाकी

हिजबुल्लाह से जुड़े न्यूज स्रोत अल-मायादीन के संवाददाता के मुताबिक, शहर में हमला घनी आबादी वाले इलाके में हुआ और करीब 10 लोग घायल हुए हैं. ये स्पष्ट नहीं है कि घायल हुए लोग नागरिक थे या आतंकवादी. कहा गया कि हमला बहमन अस्पताल के पास एक आवासीय परिसर पर किया गया. दूसरी ओर, सरकारी मीडिया ने कहा कि एक महिला की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए. लेबनान की सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने कहा कि हमला राजधानी के हरेत हरेक पड़ोस में हिजबुल्लाह की शूरा काउंसिल के आसपास के इलाके को निशाना बनाकर किया गया.

इजराइली सेना बोली- अपने लोगों की सुरक्षा करना जारी रखेंगे

बेरूत में हमले और फुआद शुकर के मारे जाने की पुष्टि के बाद IDF प्रवक्ता आर. एडम. डैनियल हगारी ने कहा कि हिजबुल्लाह की ओर से किए गए हमले लेबनान समेत पूरे मिडिल ईस्ट के लोगों को खतरे की ओर धकेल रहे हैं. हम युद्ध के बिना शत्रुता को हल करना पसंद करते हैं, लेकिन अगर जंग की बात की गई तो फिर IDF किसी भी तरह की स्थिति के लिए तैयार है. हमारा कर्तव्य है कि हम उत्तरी इजरायल में अपने घरों में इजरायलियों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करें और हम इजरायल के सभी लोगों की रक्षा के लिए कार्य करना जारी रखेंगे. 

बेरूत हमले पर टिप्पणी करते हुए इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि हिजबुल्लाह ने खतरे के निशाना को पार कर लिया है. शुकर के मारे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए गैलेंट ने कहा कि फुआद शुकर उर्फ सैय्यद मुहसन के हाथ कई इजराइलियों के खून से सने थे. हमने दिखा दिया है कि हमारे लोगों के खून की कीमत है. उन्होंने आईडीएफ, उसके कमांडरों, खुफिया कर्मियों और इजरायली वायु सेना को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि आपकी क्षमताएं न केवल हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं, बल्कि हमें बहुत गर्व भी दिलाती हैं.

बेरूत में हुए इजराइली हमले को लेकर अमेरिका ने क्या कहा?

अमेरिकी विदेश विभाग ने मंगलवार को कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका इजरायल और लेबनानी समूह हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष को बढ़ने से रोकने के लिए कूटनीति जारी रखेगा. विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने एक ब्रीफिंग में कहा कि हम एक कूटनीतिक समाधान की दिशा में काम करना जारी रखे हुए हैं, जिससे इजरायली और लेबनानी नागरिक अपने घरों को लौट सकें. शांति और सुरक्षा के साथ रह सकें. उन्होंने दोहराया कि इजरायल के लिए अमेरिकी समर्थन बना हुआ है.

उन्होंने कहा कि इजराइल को अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है और निश्चित रूप से उसे ऐसे खतरों का सामना करना पड़ रहा है, जैसा विश्व के उस क्षेत्र में किसी अन्य देश को नहीं करना पड़ रहा है. उधर, संयुक्त राष्ट्र की स्पेशल को-ऑर्डिनेटर जीनिन हेनिस-प्लास्चर्ट ने मंगलवार को देर रात बेरूत के घनी आबादी वाले दक्षिणी इलाके में इजरायल की ओर से किए गए हमले पर चिंता व्यक्त की, जिसके कारण कई नागरिक हताहत हुए.