menu-icon
India Daily

Video: इजरायल ने 240 हमास आतंकियों को गाजा से पकड़ा, वीडियो में हाथ उठाकर जाते दिखे

इजरायली फौज ने गाजा के भीतर बड़ा सैन्य अभियान चलाया है. कमाल अदवान अस्पताल में छापेमारी के दौरान IDF ने 240 हमास आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इससे जुड़ा वीडियो सामने आया है.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Israel Hamas war
Courtesy: x

Israel-Hamas War: इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने गाजा के कमाल अदवान अस्पताल में एक सैन्य अभियान के दौरान हमास के प्रमुख सदस्यों सहित 240 से अधिक आतंकवादी गुर्गों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को शुरू किए गए इस अभियान में आतंकवादी ढांचे और गुर्गों को निशाना बनाया गया, जिसमें कई संदिग्धों ने मरीज बनकर भागने या एंबुलेंस का उपयोग करके भागने का प्रयास किया.

एक्स पर एक पोस्ट करते हुए आईडीएफ ने खुलासा किया है कि "240 से अधिक हमास आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. ये इस्लामिक जिहादी गाजा के कमाल अदवान अस्पताल में मरीज बनकर रह रहे थे. जब आईडीएफ ने अस्पताल पर रेड मारी तो ये आतंकवादी मरीज बनकर एंबुलेंस से भागने का प्रयास कर रहे थे. इस दौरान अईडीएफ ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. 

हमास के इंजीनियर भी पकड़े गए

इस अभियान में 7 अक्टूबर के हमलों के दौरान इजरायल में घुसपैठ करने वाले लगभग 15 आतंकवादियों को भी गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही हमास इंजीनियरिंग और एंटी-टैंक मिसाइल से जुड़े सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें पूछताछ के लिए ले जाया गया है. 

आईडीएफ ने बताया कि कमाल अदवान अस्पताल के निदेशक, "हमास आतंकवादी गुर्गों के संदिग्ध" को भी पूछताछ के लिए ले जाया गया. आईडीएफ ने कहा कि उसके विशेष बलों ने अस्पताल के अंदर सटीक गतिविधियां संचालित कीं, ग्रेनेड, बंदूकें, युद्ध सामग्री और सैन्य उपकरणों सहित हथियारों का पता लगाया और उन्हें जब्त किया.

कमाल अदवान अस्पताल से गिरफ्तार हुए सभी आतंकी

इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने शुक्रवार को गाजा में कमाल अदवान अस्पताल के आसपास एक सैन्य अभियान शुरू किया, जिसके बाद उन्हें क्षेत्र में आतंकवादी बुनियादी ढांचे और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने वाले गुर्गों के बारे में खुफिया जानकारी मिली.

हौथी हमले के बाद शुरू हुआ अभियान

IDF ने कहा कि उसके सैनिक इस क्षेत्र में लक्षित अभियान चला रहे हैं, जबकि गैर-संक्रमित नागरिकों, रोगियों और चिकित्सा कर्मियों को होने वाले नुकसान को कम कर रहे हैं. सैन्य अभियान इजरायली वायु सेना द्वारा गुरुवार को पश्चिमी तट और अंतर्देशीय यमन में हौथियों के सैन्य ठिकानों पर हमले करने के बाद शुरू हुए हैं.