menu-icon
India Daily

जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में एक नई उपलब्धि हासिल की. बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं और इसके साथ ही वह सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं.

bumrah

IND vs AUS 4th Test Day 4:  भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में एक नई उपलब्धि हासिल की. बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं और इसके साथ ही वह सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं.

अनिल कुंबले का रिकॉर्ड

बुमराह ने केवल 49 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल कर ली है. इससे पहले यह रिकॉर्ड महान गेंदबाज कपिल देव के नाम था, जिन्होंने 50 टेस्ट मैचों में यह कारनामा किया था. बुमराह की इस सफलता ने भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक नई इबारत लिख दी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे इस चौथे मुकाबले में बुमराह ने 3 विकेट लिए है. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखा दमदार प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल दिया. उन्होंने मैच के शुरुआती सत्र में दो महत्वपूर्ण विकेट लेकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. बुमराह की लाइन और लेंथ ने यह साबित कर दिया कि वह वर्तमान दौर के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक हैं.

कैसे बुमराह बने भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार

जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी शैली और उनकी सटीक यॉर्कर डिलीवरी ने उन्हें क्रिकेट जगत में खास पहचान दिलाई है. 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले बुमराह ने तेजी से सफलता की सीढ़ियां चढ़ीं. आज वह न सिर्फ भारतीय टीम के बल्कि विश्व क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद गेंदबाजों में शामिल हैं.पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने बुमराह की इस उपलब्धि पर कहा कि जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट का गर्व हैं. उनकी मेहनत और प्रतिभा काबिले तारीफ है.