menu-icon
India Daily

खाने में देरी पर आगबबूला हुआ दूल्हा, फिर उठाया ऐसा कदम..., शादी के जोड़े में इंतजार करती रह गई दुल्हन

Uttar Pradesh: दुल्हन के परिवार ने 7 लाख रुपये का वित्तीय नुकसान होने का दावा किया, जिसमें दूल्हे के घर भेजे गए 1.5 लाख रुपये का दहेज भी शामिल था.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Uttar Pradesh News
Courtesy: Pinterest

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश राज्य से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जहां शादी के दौरान दूल्हे मेहताब ने सिर्फ इसलिए शादी छोड़ दी क्योंकि खाने में देरी हो गई थी. यह मामला चंदौली जिले के हमीदपुर  (hamidpur) गांव का है. दूल्हे के गुस्से के कारण दुल्हन अपनी शादी की ड्रेस में इंतजार करती रही, जबकि दूल्हा और उसका परिवार समारोह से भाग गए. इसके बाद दुल्हन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

यह शादी सात महीने पहले तय की गई थी और 22 दिसंबर से पारंपरिक रस्मों के साथ शुरू हुई थी. दुल्हन के परिवार ने मेहमानों का स्वागत किया और उन्हें मिठाई परोसी, लेकिन रोटियों के सर्व करने में देरी होने पर दूल्हे के परिवार के एक सदस्य ने शिकायत की. इसके बाद दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया और दूल्हे के परिवार ने दुल्हन के परिवार को दोषी ठहराते हुए समारोह छोड़ दिया.

1.5 लाख रुपये का दहेज

शादी में शामिल होने के बाद दूल्हा रात के समय गायब हो गया और जल्द ही उसने दूसरी महिला से शादी कर ली. यह देख दुल्हन के परिवार को गहरा धक्का लगा. दुल्हन के परिवार ने औद्योगिक नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद उन्होंने 24 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और दूल्हे के परिवार से 7 लाख रुपये का नुकसान होने की शिकायत की. इसमें 1.5 लाख रुपये दहेज के तौर पर दिए गए थे.

दुल्हन के भाई ने जताई नाराजगी

दुल्हन के भाई राजू ने पुलिस के कदम न उठाने को लेकर नाराजगी जताई और सरकार द्वारा बनाई गई महिला हेल्प डेस्क को लेकर सवाल उठाए. इस घटना ने न सिर्फ भावनात्मक चोट पहुंचाई, बल्कि वित्तीय शोषण और महिलाओं की समस्याओं के समाधान में पुलिस की विफलता को भी उजागर किया.