नई दिल्ली: ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच खामेनेई सरकार द्वारा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिए जा रहे हैं. सरकार की ओर से प्रदर्शन शुरू करने वाला इरफान सोलतानी को मौत की सजा भी सुनाई गई है. हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने इसे लेकर ईरानी अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर ईरान विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रदर्शनकारियों को फांसी देते हैं, तो अमेरिका सख्ती से जवाब देगा. हालांकि ईरानी रिपोर्ट्स की मानें तो बुधवार को फांसी की सजा शुरू की जा सकती है. लेकिन इसे लेकर भी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक इंटरव्यू में ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा कि अगर विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों को फांसी दी जाती है तो हम उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे. साथ ही जब उनसे लक्षय के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरा अंतिम लक्ष्य जीतना है. मुझे जीतना पसंद है. डोनाल्ड ट्रंप ने यह बातें उस दौरान कही जब वह मिशिगन में थे, वहां उन्होंने एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अर्थव्यवस्था पर भाषण भी दिया. उन्होंने कहा कि एक मौत भी ज्यादा लेकिन अभी मैं केवल मौत की संख्या सुन रहा हूं. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि हत्याएं काफी हुई हैं, लेकिन हमें अभी तक पक्का पता नहीं है. मुझे 20 मिनट के अंदर पता चल जाएगा और हम उसी के हिसाब से कार्रवाई करेंगे.
ट्रंप ने कहा कि हम नहीं चाहते कि ईरान में जो हो रहा है, वह हो. उन्होंने विरोध प्रदर्शनकारियों का समर्थन करते हुए कहा कि आप जानते हैं, अगर वे विरोध प्रदर्शन करना चाहते हैं, तो यह उनका हक है. उन्होंने कहा कि पहले वह लोगों को मार रहे हैं और अब यह भी पता चला कि फिर फांसी पर भी चढ़ा रहे हैं. लेकिन यह उनके लिए अच्छा नहीं है.
ट्रंप ने पहले ही चेतावनी दी थी कि अगर प्रदर्शनकारियों को मारा गया तो वाशिंगटन दखल देगा, यह सीमा पहले ही पार हो चुकी है. धीरे-धीरे चिंताएं बढ़ गई हैं तेहरान अशांति को दबाने के लिए फांसी का इस्तेमाल कर सकता है, हालांकि ट्रंप ने इसके खिलाफ सख्त चेतावनी दी है. हालांकि रिपोर्ट की मानें तो आज यानी बुधवार को सोलतानी को मौत की सजा होने वाली है.