कोलकाता: पश्चिम बंगाल के आसनसोल में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. अवैध कोयला खनन के दौरान एक खुली खदान ढह गई, जिसमें कई मजदूर दब गए. यह घटना कुल्टी थाना क्षेत्र के बारिरा इलाके में हुई, जहां राज्य संचालित भारत कोकिंग कोल लिमिटेड की खदान में चोरी-छिपे कोयला निकाला जा रहा था. हादसे में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि दो को गंभीर हालत में बचाया गया.
यह हादसा मंगलवार सुबह करीब 7:45 बजे हुआ, जब कुछ मजदूर अवैध तरीके से खदान में घुसे थे. बताया गया कि ये लोग खतरनाक ‘रैटहोल’ पद्धति से कोयला निकाल रहे थे. अचानक खदान का एक हिस्सा धंस गया और मजदूर मलबे में दब गए. चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत प्रशासन को सूचना दी गई.
घटना की जानकारी मिलते ही बीसीसीएल के अधिकारी, पुलिस टीम और भारी मशीनें मौके पर पहुंचीं. जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू किया गया. कुल्टी से बीजेपी विधायक अजय पोद्दार ने बताया कि पहले एक शव निकाला गया, उसके बाद दो और शव बरामद किए गए. दो मजदूरों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जिनका इलाज जारी है.
यहां देखें वीडियो
#WATCH | West Bengal: A coal mine collapsed in a mining area in Asansol earlier today. BJP MP Ajay Poddar says that three bodies have been recovered from here. pic.twitter.com/VlTpS0ZNYV
— ANI (@ANI) January 13, 2026Also Read
- ईरान के साथ व्यापार करना भारत के लिए कितना महंगा? डोनाल्ड ट्रंप के 25% टैरिफ का भारत पर क्या पड़ेगा असर
- ठंड से कांपा उत्तर भारत! शून्य से नीचे पहुंचा तापमान, शीतलहर-कोहरे का डबल अटैक; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
- राफेल की मेगा डील, 114 फाइटर जेट्स के लिए फ्रांस के साथ ₹3.25 लाख करोड़ के सौदे पर होगी बातचीत
हादसे के बाद अवैध खनन को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि खदान में मजदूरों का अवैध प्रवेश लंबे समय से जारी था. आरोप यह भी लगाए गए कि सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और खदान प्रबंधन को इसकी जानकारी थी, लेकिन इसे नजरअंदाज किया गया. आर्थिक मजबूरी के चलते ग्रामीण जान जोखिम में डालकर कोयला निकालने को मजबूर हैं.
यहां देखें वीडियो
#WATCH | Asansol, WB: BJP MP Ajay Poddar says, "At about 7.45 am today, five people got trapped due to mine collapse. Two people were rescued safely. One body was also retrieved...Two more bodies were recovered in front of me...They were extracting coal from rathole. This is a… https://t.co/G9YnBdlp1L pic.twitter.com/QmS4qeLtxm
— ANI (@ANI) January 13, 2026
पश्चिम बर्दवान के जिलाधिकारी पोन्नाम्बलम एस ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. वहीं, विधायक अजय पोद्दार ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें एक संगठित सिंडिकेट काम कर रहा है, जिसमें पुलिस, केंद्रीय बल और कोयला माफिया शामिल हैं. उनके इस बयान से सियासी हलकों में भी हलचल मच गई है.
हादसे के बाद कुल्टी इलाके में शोक का माहौल है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. यह घटना खनन क्षेत्रों में सुरक्षा की पुरानी समस्या को फिर उजागर करती है. इससे पहले नवंबर 2025 में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में भी पत्थर की खदान ढहने से कई मजदूर फंस गए थे. लगातार हो रहे ऐसे हादसे अवैध खनन और सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर विफलता की ओर इशारा करते हैं.