नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरानी प्रदर्शनकारियों को समर्थन करते हुए अपने आंदोलन को जारी रखने का संदेश दिया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि मदद रास्ते में है, जल्दी ही आप तक पहुंचेगा. उन्होंने साथ में यह भी जानकारी दी कि अमेरिका ने ईरानी अधिकारियों के साथ सभी बैठकें रद्द कर दी है.
ईरान में बढ़ती महंगाई को लेकर शुरू हुआ छोटा विरोध-प्रदर्शन अब देशव्यापी रुप ले चुका है. इस दौरान दो हजार से भी ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. हालांकि ईरान में इंटरनेट और टेलीफोन सेवा बंद कर दी गई है, जिस वजह से वास्तविक संख्या पता नहीं चल पा रहा है.
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया कि ईरानी देशभक्तों, विरोध प्रदर्शन जारी रखें. उन्होंने हत्यारों और दुर्व्यवहार करने वालों के नाम याद रखने के लिए भी कहा है और चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि मैंने प्रदर्शनकारियों की बेमतलब हत्या बंद होने तक ईरानी अधिकारियों के साथ सभी बैठकें रद्द कर दी हैं. मदद पहुंचाई जा रही है.
संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित एक मानवाधिकार संगठन ने ईरान में हाल के विरोध प्रदर्शनों से जुड़ी मौतों के आंकड़े जारी किए हैं. जिसमें दो सप्ताह से अधिक समय से चले प्रदर्शनों के दौरान 1,847 लोग मारे गए. इस रिपोर्ट में बताया गया कि इनमें से 135 सरकार से जुड़े लोग प्रदर्शनकारी थे. संगठन ने बताया कि मारे गए लोगों में नौ बच्चे भी शामिल थे. इसने यह भी कहा कि नौ नागरिक जो विरोध प्रदर्शनों में शामिल नहीं थे, उन्होंने भी अपनी जान गंवा दी. हालांकि ईरानी सरकार द्वारा अभी कोई भी आधिकारिक डेटा साझा नहीं किया गया है.
ईरान ने अमेरिका के साथ अपने रिश्ते को लेकर कहा कि दोनों देशों के बीच कम्युनिकेशन चैनल खुला है. ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा कि वह अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ के संपर्क में हैं. कतर स्थित नेटवर्क अल जजीरा द्वारा सोमवार रात प्रसारित एक इंटरव्यू में बोलते हुए अराघची ने कहा कि वाशिंगटन के साथ कम्युनिकेशन विरोध प्रदर्शनों से पहले और बाद में भी जारी रहा और अभी भी जारी है.
हालांकि, अराघची ने साफ किया कि ईरान अमेरिकी रुख से नाखुश है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ईरान के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हिंसक होने के बाद सड़कों पर दंगा-रोधी पुलिस तैनात की गई थी. सुरक्षा उपकरणों से लैस अधिकारियों ने ढाल और लाठियों का इस्तेमाल किया, जबकि कुछ को शॉटगन और आंसू गैस लॉन्चर ले जाते हुए भी देखा गया.