menu-icon
India Daily

इंडोनेशिया में आधी रात को पैसेंजर बस पलटने से 15 से ज्यादा लोगों की हुई मौत, कई हालत गंभीर

इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर टोल रोड पर बस पलटने से 15 लोगों की मौत हो गई. बस जकार्ता से योग्याकार्ता जा रही थी. कई यात्री घायल हैं उनकी हालत गंभीर है.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
Indonesia bus Accident India daily
Courtesy: @bambangsuling11 X account

नई दिल्ली: इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर देर रात एक भीषण यात्री बस हादसे में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. यह दुर्घटना आधी रात के तुरंत बाद हुई जब एक इंटर-सिटी गाड़ी जकार्ता से ऐतिहासिक शहर योग्याकार्ता जा रही थी. बस में कुल 34 लोग सवार थे.

स्थानीय आपातकालीन अधिकारियों के अनुसार बस सेमारंग शहर के क्राप्याक टोलवे रोड पर एक घुमावदार एग्जिट रैंप पर अचानक अनियंत्रित हो गई. तेज रफ्तार में बस कंक्रीट डिवाइडर से टकरा गई और फिर पलटकर सड़क किनारे गिर गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई यात्री उछलकर बस के अंदर और बाहर फंस गए.

वहां के बचाव एजेंसी के प्रमुख ने क्या बताया?

क्षेत्रीय खोज और बचाव एजेंसी के प्रमुख बुडियोनो ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के करीब 40 मिनट बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा. मौके पर ही छह यात्रियों को मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद 10 अन्य यात्रियों ने अस्पताल ले जाते समय या इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस तरह मरने वालों की कुल संख्या 16 हो गई.

हादसे में बचे 18 यात्रियों को पास के दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों के अनुसार इनमें से पांच की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है जबकि 13 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. डॉक्टरों की टीम लगातार घायलों की निगरानी कर रही है और जरूरी इलाज दिया जा रहा है.

वीडियो में क्या आया सामने?

घटना के बाद सामने आए वीडियो और तस्वीरों में पीले रंग की बस सड़क पर एक तरफ पलटी हुई दिखाई दी. मौके पर पुलिस और राष्ट्रीय खोज एवं बचाव एजेंसी की टीमें मौजूद रहीं. कई एंबुलेंस के जरिए घायलों को तेजी से अस्पताल पहुंचाया गया. दुर्घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य देर तक जारी रहा ताकि फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला जा सके और सड़क को साफ किया जा सके. शुरुआती जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार और मोड़ पर नियंत्रण खोना दुर्घटना की मुख्य वजह हो सकती है.