menu-icon
India Daily
share--v1

भारतीय मूल की उपग्रह विशेषज्ञ आरती बाहरी अंतरिक्ष से जुड़े मामलों के UN ऑफिस की निदेशक नियुक्त

Aarti Holla Maini: यूएनओओएसए अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण इस्तेमाल, वहां वैज्ञानिक अन्वेषण और सतत आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए अंतरिक्ष विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी के उपयोग के मामले में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में काम करता है।

auth-image
Abhiranjan Kumar
भारतीय मूल की उपग्रह विशेषज्ञ आरती बाहरी अंतरिक्ष से जुड़े मामलों के UN ऑफिस की निदेशक नियुक्त

नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने विएना में बाहरी अंतरिक्ष के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (यूएनओओएसए) के निदेशक पद पर भारतीय मूल की ब्रिटिश उपग्रह विशेषज्ञ आरती होल्ला-मैनी की नियुक्ति की है। यूएनओओएसए अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण इस्तेमाल, वहां वैज्ञानिक अन्वेषण और सतत आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए अंतरिक्ष विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी के उपयोग के मामले में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में काम करता है।

आरती यूएनओओएस निदेशक के रूप में इटली की सिमोनेत्ता दि पिप्पो की जगह लेंगी। उनके पास अंतरिक्ष क्षेत्र में काम करने का 25 साल से अधिक समय का अनुभव है। सोमवार को यहां जारी एक बयान के मुताबिक, आरती नॉर्थस्टार अर्थ एंड स्पेस में स्थिरता, नीति एवं प्रभाव मामलों की कार्यकारी उपाध्यक्ष के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं। इससे पहले, वह ग्लोबल सैटेलाइट ऑपरेटर्स एसोसिएशन की महासचिव के रूप में 18 साल से अधिक समय तक काम कर चुकी हैं।