menu-icon
India Daily
share--v1

कार्यकाल पूरा करने पर इमरान कर देते पाकिस्तान को बर्बाद, पीटीआई चीफ के करीबी का दावा

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान यदि अपना कार्यकाल पूरा कर लेते तो पाकिस्तान के हालात और भी ज्यादा खराब हो जाते. इमरान के ऊपर यह आरोप एक समय उनके बेहद करीबी रहे शब्बर जैदी ने लगाए हैं.

auth-image
Shubhank Agnihotri
कार्यकाल पूरा करने पर इमरान कर देते पाकिस्तान को बर्बाद, पीटीआई चीफ के करीबी का दावा

 

नई दिल्लीः पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान यदि अपना कार्यकाल पूरा कर लेते तो पाकिस्तान के हालात और भी ज्यादा खराब हो जाते. 
पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति चौपट हो जाती साथ ही पाक आर्थिक रूप से पूरी तरह से तबाह हो जाता, जिसका खामियाजा पूरा मुल्क उठाता.  

इमरान के ऊपर यह आरोप एक समय उनके बेहद करीबी रहे शब्बर जैदी ने लगाए हैं. जैदी इमरान खान की सरकार में संघीय राजस्व ब्यूरो (एफबीआर) के अध्यक्ष पद पर तैनात थे.

इमरान का अड़ियल रवैया
जैदी ने इमरान पर आरोप लगाया कि इमरान के अड़ियल रवैया पाकिस्तान की आर्थिक हालत को और भी बुरा कर देता.
इमरान अपने आगे किसी को वरीयता नहीं देते थे. वे सिर्फ अपने मन की करते थे. 
यदि उनकी सरकार कुछ दिन और सत्ता के केंद्र में रहती तो पाक पूरी तरह से बर्बाद हो गया होता. जिसका खामियाजा पूरा मुल्क उठाता. 
पाकिस्तान अपने आर्थिक संकट से निपटने के लिए आईएमएफ और अपने मित्र देशों से मदद की गुहार लगा रहा है. 
पाक इस समय गंभीर आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. वहां खाने-पीने की वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं. लोग भूखे रहने को मजबूर हैं.

सलाह को अनसुना कर देते थे इमरान
जैदी ने कहा कि जब हम इमरान के पास कोई सलाह लेकर जाते थे, वह उस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं देते थे. आपको बता दें इमरान खान अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए थे.
शबहाज शरीफ की पार्टी की ओर से पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर उनकी पार्टी विश्वास मत हासिल नहीं कर सकी थी.
जिस वजह से उन्हें अपनी कुर्सी छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था. इसके बाद शहबाज शरीफ ने पीएम पद की शपथ ली थी.

पाक आर्थिक संकट की ओर बढ़ रहा
जैदी ने बताया कि जब उन्होंने पाकिस्तान के आर्थिक संकट की ओर बढ़ रहा है तब इमरान खान ने तत्कालीन वित्त मंत्री असद उमर को पद से हटा दिया, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर हो रहे तंत्र पर ध्यान नहीं दिया. 


पूर्व एफबीआई चीफ ने कहा कि प्रभावशाली लोगों ने इमरान सरकार से अपने करीबियों के ऊपर चल रहे मामलों को लेकर भी दबाब बनाया था. जिससे भी देश को काफी नुकसान हुआ.

 

यह भी पढ़ेंः दुनिया पर और बढ़ सकता है आतंकी खतरा, एक हो रहे छोटे आतंकी संगठन, अलकायदा से मिलने की योजना बना रहा टीटीपी