Pakistan News: पाकिस्तान की जेल में बंद मुल्क के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाल ही में संपन्न हुए आम चुनावों में जनादेश चोरी किए जाने पर कार्रवाई करने की मांग की है. इमरान खान ने यह बातें अल कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई के बाद कहीं. इस केस में इमरान के अलावा उनकी पत्नी बुशरा बीबी, फराह गोगी और कारोबारी रियाज मलिक भी शामिल हैं. पाकिस्तान में आठ फरवरी को हुए चुनावों में धांधलेबाजी के आरोप लगे थे.
पाकिस्तानी समाचार पत्र डॉन की खबर के अनुसार, इमरान ने कहा कि चुनावों में उनकी पार्टी को 3 करोड़ से ज्यादा वोट मिले. वहीं, शेष 17 संयुक्त राजनीतिक दल भी इतने मत प्राप्त नहीं कर पाए. खान ने कहा कि उनकी पार्टी ने चुनाव में अनियमितताओं को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष IMF के सामने उठाया है और चुनाव में हुई धांधलेबाजी से भी अवगत कराया है.
इमरान ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि इससे पहले उनकी पार्टी को साजिशन चुनाव चिन्ह बैट से भी वंचित कर दिया गया था. इमरान ने कहा कि जनादेश को चुराने वाले अधिकारियों के खिलाफ राजद्रोह का केस शुरु करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि जनता का कीमती जनादेश चुराना राजद्रोह के श्रेणी में आता है . उन्होंने कहा कि साल 2018 में पीएमएल-एन ने मुल्क के ऊपर 20 बिलियन डॉलर का अमेरिकी कर्ज छोड़ कर सत्ता को बॉय बोला था. देश की खस्ताहाल के लिए नवाज शरीफ की पार्टी जिम्मेदार है जिसकी वजह से IMF के पास जाना मजबूरी हो गया.
पाकिस्तान के आम चुनावों में इमरान की पार्टी के स्वतंत्र उम्मीदवारों ने सबसे ज्यादा 90 सीटें हासिल की थीं. लेकिन गठबंधन सरकार नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली पीएमएल-एन और बिलावल भुट्टो के नेतृत्व वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने बनाई है.