menu-icon
India Daily

फिलिस्तीनी नागरिक पर कर दी लातों की बौछार, वीडियो सामने आने पर इजरायल ने दो सैनिकों को किया बर्खास्त

इस घटना का एक वीडियो सामने आया जिसमें आईडीएफ का एक जवान फिलिस्तीन के एक बेकरी कर्मचारी को लातों से बुरी तरह पीट रहा है.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
फिलिस्तीनी नागरिक पर कर दी लातों की बौछार, वीडियो सामने आने पर इजरायल ने दो सैनिकों को किया बर्खास्त
Courtesy: X

Israel-Palestine War: वेस्ट बैंक के हेब्रोन के निकट डूरा शहर में एक फिलिस्तीनी नागरिक को लातों से मारने का वीडियो सामने आने के बाद IDF ने एक सैनिक और उसके उसके साथ खड़े अन्य सैनिक को बर्खास्त कर दिया. IDF ने कहा कि उसने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. 

फिलिस्तीनी नागरिक को लातों से बुरी तरह पीटा

सर्विलांस कैमरे से सामने आए एक वीडियो में दो सिपाही, जो कथित तौर पर एक बेकरी कर्मचारी था, उसके पास जाते हैं और उसे जमीन पर बैठने का निर्देश देते हैं. इसके बाद एक जवान उसे फोन में कुछ दिखाता है और उसके बाद उसे लातों से पीटने लगता है. उसके पास एक और अन्य जवान खड़ा रहता है और सब कुछ देख रहा होता है.

इस पूरी मामले पर सेना ने कहा, 'IDF उन सैनिकों के व्यवहार को गंभीरता से लेता है जो उनके काम के अनुरूप नहीं है.'

गाजा में शांति के प्रयास जारी 

बता दें कि गाज में युद्ध विराम के लिए युद्ध स्तर पर कोशिशें चल रही हैं. इजिप्ट की राजधानी काहिरा में डोनाल्ड ट्रंप समेत तमाम देशों के नेता इजरायल और हमास के बीच समझौता कराने में लगे हुए हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने 20 सूत्रीय गाजा पीस प्लान टेबल पर रखा है, अगर इस पर सहमति बन जाती है तो गाजा और इजरायल के बीच पिछले दो सालों से भी अधिक समय से जारी संघर्ष समाप्त हो सकता है.