menu-icon
India Daily

गुरु-शिष्य का रिश्ता हुआ तारतार, कलयुगी महिला टीचर ने 15 साल के छात्र के साथ बनाए शारीरिक संबंध; खाने की टेबल पर खुला राज

गिरफ्तार 24 साल की इंग्लिश टीचर एला क्लेमेंट्स ने ऐसा पहली बार नहीं किया, उस पर इससे पहले उस पर एक 14 से 16 साल के बच्चे के साथ तीन बार सेक्स करने और एक अन्य छात्र को इरादतन गलत तरीके से  छूने के भी आरोप लग चुके हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Teacher had physical relations with 15-year-old student arrested
Courtesy: freepik

एक समय था जब गुरु और शिष्य के रिश्ते को दुनिया का सबसे पवित्र रिश्ता माना जाता था, लेकिन कलयुग की कुछ घटनाओं ने इस रिश्ते पर कलंक लगाने का काम किया है. अब टीचर अपने छात्र के साथ शारीरिक संबंध बना रहे हैं और छात्र अपने टीचर को प्रपोज कर रहे हैं.

ताजा मामला सिडनी का है, जहां के एक प्राइवेट स्कूल को उस समय शर्मिंदा होना पड़ा जब पता चला कि स्कूल की एक टीचर ने 15 साल के छात्र के साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं. पूरा मामला तब सामने आया जब छात्र के पिता ने खाने के दौरान अपने बेटे के मैसेज को पढ़ा.

गिरफ्तार 24 साल की इंग्लिश टीचर एला क्लेमेंट्स ने ऐसा पहली बार नहीं किया, उस पर इससे पहले उस पर एक 14 से 16 साल के बच्चे के साथ तीन बार सेक्स करने और एक अन्य छात्र को इरादतन गलत तरीके से  छूने के भी आरोप लग चुके हैं.

फिलहाल पुलिस की रिमांड पर क्लेमेंट्स को 16 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था और उसे गुरुवार को जमानत मिलने की उम्मीद है. पुलिस का आरोप है कि गिरफ्तारी से पहले टीचर 12 महीने तक छात्र के साथ शारीरिक संबंधों में लिप्त थी.

कोर्ट के दस्तावेजों के अनुसार, यह पूरा मामला तब उजागर हुआ जब रात्रि भोजन के दौरान छात्र के पिता ने खाने की टेबल पर रखा अपने बेटे का फोन चेक किया. टीचर और छात्र के बीच की चेट पढ़ने के बाद ही सारा मामला साफ हो गया.

नाम न बताने की शर्त पर अभिभावकों ने कहा कि जैसे ही हमें यह पता चला, रह कोई सन्न रह गया. उन्होंने कहा कि यह एक सम्माननीय स्कूल है और हम यहां अपने बच्चों को भेजते हैं क्योंकि हमें विश्वास है कि वो यहां सुरक्षित रहेंगे.

छात्र के अभिभावकों को लिखे खत में स्कूल के प्रिंसिपल जोनाथन बायर्न ने कहा कि वो स्कूल के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरोप सामने आते ही आरोपी टीचर को बर्खास्त कर दिया गया है.