Israel Hezbollah War: लेबनान में हिजबुल्लाह का गढ़ एक बार फिर इजरायली हमलों से हिल गया है. इजरायली रक्षा बलों ने हिजबुल्लाह के एक टॉप कमांडर अबू अली रिदा को निशाना बनाकर मौत के घाट उतार दिया है. रिदा पर इजरायली सेना के खिलाफ रॉकेट और एंटी-टैंक मिसाइल हमले करने की साजिश रचने का आरोप था. बराचित क्षेत्र में हिजबुल्लाह के ऑपरेशनों का नेतृत्व करने वाले रिदा को एक हवाई हमले में मार गिराया गया. इसकी जानकारी इजरायल डिफेंस फोर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी है.
आईडीएफ के बयान के अनुसार, अबू अली रिदा हिजबुल्लाह के आतंकवादी गतिविधियों का संचालन कर रहा था और क्षेत्र में इजरायली सैन्य बलों पर हमले की योजना बना रहे थे. इजरायली सेना का दावा है कि रिदा की मौत से हिजबुल्लाह को भारी नुकसान हुआ है.
यह हमला उस समय हुआ जब इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच सितंबर में हुई झड़पों के बाद तनाव चरम पर है. इजरायल इस समय तीन तरफ युद्ध लड़ रहा है. एक ओर उसे हमास तो दूसरी ओर हिजबुल्लाह और तिसरी ओर ईरान से दो-दो हाथ करनी पड़ रहा है.
हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव और हमलों के बीच कई प्रमुख कमांडरों की मौत हो चुकी है. इजरायली सेना ने हाल के दिनों में लेबनान में कई हिजबुल्लाह ठिकानों पर हमले किए हैं, जिनमें से कई हिजबुल्लाह के शीर्ष नेता भी मारे गए हैं. इस संघर्ष में इजरायली सेना ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए लगातार हिजबुल्लाह पर दबाव बढ़ाया है.
अबू अली रिदा की मौत के बाद हिजबुल्लाह के नेताओं में आक्रोश है, विशेषकर संगठन के प्रमुख नईम कासिम का गुस्सा भड़क उठा है. रिदा की मौत हिजबुल्लाह के लिए एक बड़ा झटका है, जो अपनी रणनीतिक तैयारियों में बाधा महसूस कर रहा है.
🔴ELIMINATED: 2 Terrorists on 2 Fronts
— Israel Defense Forces (@IDF) November 4, 2024
📍Lebanon:
The IAF struck and eliminated Abu Ali Rida, the Hezbollah commander of the Baraachit area in southern Lebanon. Abu Ali Rida was responsible for planning and executing rocket and anti-tank missile attacks on IDF troops and oversaw… pic.twitter.com/x6UvnmZ5ix
लेबनान में हिजबुल्ला के गढ़ पर हमला करने के साथ ही इजरायल ने गाजा पर भी बम बरसाकर हमास के खुफिया इकाई के सदस्य अहमद अल-दालू को मौत के घाट उतार दिया है. इजरायल एयरफोर्स ने हवाई हमला करके अहमद अल को मौत के घाट उतारा. यह 2023 में 7 अक्टूबर को इजरायल के अजा में हुए घातक हमले में शामिल था.