menu-icon
India Daily

'मैं नवाज शरीफ नहीं हूं जो...', पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने किया सेना से समझौते से इंकार

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह जेल से बाहर आने के लिए सेना से कोई समझौता नहीं करेंगे.

auth-image
Edited By: Garima Singh
imran khan
Courtesy: file photo

लाहौर, 16 जनवरी: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह जेल से बाहर आने के लिए सेना से कोई समझौता नहीं करेंगे.

खान ने नवाज शरीफ पर निशाना साधते हुए खुद को उनसे अलग बताया और कहा कि वह अपने देश के लिए किसी भी परिस्थिति में खड़े रहेंगे.

नवाज शरीफ पर कटाक्ष

इमरान खान ने कहा, “मैं नवाज शरीफ नहीं हूं, जो भ्रष्टाचार के जरिए कमाए गए अरबों डॉलर बचाने के लिए समझौते करते हैं. मैंने हमेशा पाकिस्तान के लिए काम किया है और आखिरी सांस तक यहीं रहूंगा.” यह बयान खान ने बुधवार को ‘एक्स’ पर साझा किया, जो उनके समर्थकों और आलोचकों के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है.

शरीफ का स्व-निर्वासन इतिहास

गौरतलब है कि नवाज शरीफ, जो पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं, दो बार स्व-निर्वासन में जा चुके हैं.पहली बार वह 2000 में सैन्य शासक जनरल परवेज मुशर्रफ के साथ और दूसरी बार 2019 में सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ समझौता करके स्व-निर्वासन में गए थे.

सेना और सरकार के बीच बातचीत के दौरान बयान

इमरान खान का यह बयान उस समय आया है जब उनकी पार्टी, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI), और सेना समर्थित शहबाज शरीफ सरकार के बीच बातचीत चल रही है. ऐसी अटकलें हैं कि अगर बातचीत सफल होती है तो इमरान खान जेल से रिहा हो सकते हैं. बता दें, इमरान खान अगस्त 2023 से कई मामलों में जेल में बंद हैं.

देशभक्ति पर जोर

इमरान खान ने कहा कि वह किसी भी सूरत में सौदा नहीं करेंगे और पाकिस्तान के लिए खड़े रहेंगे. उनका यह बयान उन्हें एक दृढ़ और ईमानदार नेता के रूप में दिखाने की कोशिश करता है.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)