Car Accident USA: पेंसिल्वेनिया के लैंकेस्टर काउंटी में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में क्लीवलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी के दो भारतीय छात्रों की जान चली गई. मृतकों की पहचान 23 वर्षीय सौरव प्रभाकर और 20 वर्षीय मानव पटेल के रूप में हुई है. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तेज रफ्तार गाड़ी पेड़ और पुल से टकराई
बता दें कि पेंसिल्वेनिया स्टेट पुलिस (PSP) के मुताबिक, यह दुर्घटना ब्रेकनॉक टाउनशिप में माइलपोस्ट 286.5 के पास सुबह करीब 7:08 बजे हुई. गाड़ी अचानक सड़क से फिसलकर पहले एक पुल और फिर पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और सौरव तथा मानव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. एक तीसरा छात्र, जो आगे की सीट पर बैठा था, गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे फौरन रीडिंग अस्पताल पहुंचाया गया.
दुर्घटना के बाद सड़क नहीं हुई बंद
वहीं इस घटना को लेकर अधिकारियों ने बताया कि हादसा मुख्य सड़क से कुछ दूरी पर हुआ, जिससे ट्रैफिक पर कोई असर नहीं पड़ा. फोरेंसिक जांच के लिए PSP की विशेषज्ञ टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की गहन जांच की जा रही है.
Deeply saddened to learn about the unfortunate road accident in which two Indian students from Cleaveland State University, Manav Patel and Saurav Prabhakar lost their lives;
— India in New York (@IndiainNewYork) May 12, 2025
Our thoughts and prayers are with their families during this difficult time. The Consulate is in touch…
वाणिज्य दूतावास ने जताया शोक
न्यूयॉर्क स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है. अपने आधिकारिक बयान में दूतावास ने कहा, ''दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ जिसमें दो भारतीय छात्रों की जान चली गई; इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवारों के साथ हैं.'' दूतावास ने यह भी बताया कि वह शोकसंतप्त परिवारों के संपर्क में है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.
कम्युनिटी में छाया मातम
इसके अलावा, इस घटना के बाद भारतीय छात्र समुदाय में शोक की लहर है. दोनों छात्र अमेरिका में बेहतर भविष्य की तलाश में पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन दुर्भाग्यवश सड़क हादसे ने उनकी जिंदगी छीन ली.