Nepal Protest: नेपाल में जारी युवाओं के हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच गृह मंत्री ने पद से स्तीफा दे दिया है. नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक ने नैतिक जिम्मेदारी का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया है. विरोध प्रदर्शन काठमांडू से आगे बढ़कर अन्य शहरों में भी फैल गया. नेपाल में केपी शर्मा ओली सरकार में भ्रष्टाचार और 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगाने के उनके हालिया कदम के खिलाफ जेनरेशन जेडर्स बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं. विराध प्रदर्शन में 20 की मौत हो गई है और 200 से अधिक घायल हैं.
सोशल मीडिया पर सरकारी प्रतिबंधों और शासन संबंधी मुद्दों को लेकर शुरू हुए विरोध प्रदर्शन काठमांडू सहित कई शहरों में घातक हो गए. जान-माल के नुकसान को अकल्पनीय बताया जा रहा है. विरोध प्रदर्शनों से निपटने के तरीके को लेकर बढ़ती सार्वजनिक और राजनीतिक आलोचना का सामना करते हुए, उन्होंने कहा कि ऐसी त्रासदी के बीच पद पर बने रहना अनैतिक होगा.
आरएसपी ने प्रधानमंत्री ओली के इस्तीफे और चुनाव की मांग की
राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (आरएसपी) ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे की मांग करते हुए राजनीतिक दबाव बढ़ा दिया है. एक आधिकारिक बयान में आरएसपी महासचिव कबींद्र बुर्लाकोटी ने जेन-जेड प्रदर्शनकारियों पर सरकार की क्रूर कार्रवाई की निंदा की और नए राष्ट्रीय चुनावों की मांग करते हुए दावा किया कि सरकार अपनी नैतिक और राजनीतिक वैधता खो चुकी है.
अब तक 20 की मौत, 347 घायल
स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय के अनुसार, 19 प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है जिनमें से 16 की मौत अकेले काठमांडू में हुई है जबकि 347 का देश भर के अस्पतालों में इलाज चल रहा है. ये विरोध प्रदर्शन सरकार द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बंद करने और शासन व आर्थिक असमानता को लेकर व्यापक निराशा के कारण भड़के थे.
देश भर में हिंसा फैली, कर्फ्यू लगा
विरोध प्रदर्शन कई जिलों में फैल गया है, जिसके कारण बुटवल, भैरहवा और इटाहारी में कर्फ्यू लगा दिया गया है. दमक में प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री ओली के निजी आवास पर पथराव किया, जबकि ईस्ट-वेस्ट हाईवे को जलते हुए टायरों से जाम कर दिया गया. पुलिस ने चेतावनी के तौर पर गोलियां चलाईं और कुछ मामलों में गोलियां भी चलाईं, जिससे और भी ज़्यादा लोग हताहत हुए.