वो 26 सोशल मीडिया ऐप जिसके बैन होने से नेपाल में मचा बवाल


Garima Singh
2025/09/08 19:14:40 IST

नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन

    नेपाल सरकार ने 26 लोकप्रिय सोशल मीडिया और संचार ऐप्स पर बैन लगा दिया. नए रजिस्ट्रेशन नियमों का पालन न करने के कारण 4 सितंबर से यह कदम उठाया गया.

Credit: X

प्रतिबंधित ऐप्स की लिस्ट

    फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, एक्स, लिंक्डइन, स्नैपचैट, रेडिट, डिस्कॉर्ड समेत 26 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया गया है.

Credit: X

बैन का कारण

    सरकार ने 2023 के निर्देशों के तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को मंत्रालय में पंजीकरण अनिवार्य किया. गैर-अनुपालन पर 4 सितंबर से प्रतिबंध लागू, जिससे जनता में आक्रोश.

Credit: X

मंत्रालय का अल्टीमेटम

    संचार मंत्रालय ने 28 अगस्त से सात दिन का समय दिया था. मेटा, यूट्यूब, एक्स जैसे प्रमुख प्लेटफॉर्म्स ने पंजीकरण नहीं किया, जिसके बाद बैन लागू हुआ.

Credit: X

युवाओं का गुस्सा

    बैन से युवाओं में आक्रोश है. काठमांडू में हज़ारों छात्रों ने संसद तक मार्च निकाला. "जेनरेशन ज़ेड क्रांति" ने सरकारी भ्रष्टाचार और स्वतंत्रता हनन के खिलाफ आवाज़ उठाई.

Credit: X

हिंसक झड़पें

    प्रदर्शनों के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़पें हुई. आंसू गैस, रबर गोलियों का इस्तेमाल किया गया. 18 लोग मारे गए, 250 से अधिक घायल.

Credit: X

कर्फ्यू और तनाव

    संसद और सिंह दरबार के आसपास कर्फ्यू लागू. सुरक्षा बलों की भारी तैनाती. जनता में असंतोष बढ़ा, प्रेस की स्वतंत्रता और संचार पर सवाल उठे.

Credit: X

व्यापार पर असर

    सोशल मीडिया प्रतिबंध से व्यवसाय प्रभावित हुआ है. ऑनलाइन मार्केटिंग, संचार और डिजिटल सेवाएं ठप. छोटे व्यवसायों को नुकसान. सरकार पर आर्थिक दबाव बढ़ने की संभावना.

Credit: X

जनता की मांग

    प्रदर्शनकारी बैन हटाने और प्रेस स्वतंत्रता की मांग कर रहे हैं. जेनरेशन ज़ेड क्रांति ने सरकार से पारदर्शिता और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा की अपील की.

Credit: X
More Stories