menu-icon
India Daily

हमास ने दक्षिणी गाजा में 'खुफिया इजरायली सैनिकों' पर घात लगाकर किया हमला, रिलीज किया वीडियो

यह हमला उस समय हुआ जब गाजा में इजरायल और हमास के बीच तनाव चरम पर है. हाल ही में दोनों पक्षों के बीच संघर्षविराम टूटने के बाद इजरायली सेना ने गाजा पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Hamas ambushes undercover Israeli soldiers in southern Gaza releases video

दक्षिणी गाजा में हमास ने एक साहसिक और सनसनीखेज हमले को अंजाम दिया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि छद्मवेशी इजरायली सैनिकों को निशाना बनाया गया. यह हमला कैमरे पर रिकॉर्ड हुआ, जिसने क्षेत्र में तनाव को और बढ़ा दिया. हमास के सशस्त्र विंग, अल-कसम ब्रिगेड्स, ने दावा किया कि उनके लड़ाकों ने खान यूनिस क्षेत्र में एक इमारत में छिपे इजरायली सैनिकों पर एंटी-टैंक मिसाइल दागी. इस हमले में कई इजरायली सैनिकों के हताहत होने की खबर है. "हमने छद्मवेशी इजरायली सैनिकों को निशाना बनाया और सटीक हमला किया," हमास के एक प्रवक्ता ने कहा.  

कैमरे पर रिकॉर्ड हुआ हमला
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में हमास के लड़ाकों को एक इमारत पर मिसाइल दागते हुए दिखाया गया है, जहां कथित तौर पर इजरायली सैनिक छिपे थे. वीडियो में विस्फोट के बाद धुआं और मलबा दिखाई देता है, जो हमले की तीव्रता को दर्शाता है. हमास ने दावा किया कि यह हमला उनकी रणनीति का हिस्सा है, जिसमें वे सुरंगों और आश्चर्यजनक हमलों का उपयोग करते हैं. हमास के प्रवक्ता ने कहा, "हमारी रणनीति दुश्मन को हैरान करना और उनकी तकनीकी श्रेष्ठता को चुनौती देना है."  

क्षेत्र में बढ़ता तनाव
यह हमला उस समय हुआ जब गाजा में इजरायल और हमास के बीच तनाव चरम पर है. हाल ही में दोनों पक्षों के बीच संघर्षविराम टूटने के बाद इजरायली सेना ने गाजा पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं. हमास के इस हमले ने इजरायली सेना की रणनीति पर सवाल उठाए हैं, खासकर छद्मवेशी ऑपरेशनों की प्रभावशीलता पर. विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटना क्षेत्र में हिंसा को और भड़का सकती है.