Saifullah Kasuri Threat: लश्कर ए तैबा के उप प्रमुख और 2025 के पहलगाम हमले के कथित मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी ने एक नई वीडियो में सीधे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत को धमकी दी है. वीडियो में कसूरी पाकिस्तान के सेना प्रमुख असिम मुनीर की प्रशंसा करते हुए कहते नजर आ रहा हैं और यह मांग कर रहा हैं कि हमारे सुप्रीम लीडर फील्ड मार्शल असिम मुनीर द्वारा पीएम मोदी को 10 मई 2025 जैसा सबक सिखाया जाए. यह बयान खुफिया एजेंसियों और सुरक्षा विशेषज्ञों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है.
वीडियो के क्लिप्स और सोशल मीडिया पोस्ट से यह स्पष्ट होता है कि यह संदेश लश्कर की ओर से दर्शायी जा रही कूटनीतिक और सैन्य भाषा के साथ भड़काऊ नरेटिव को आगे बढ़ाता है. कसूरी वीडियो में हिंदुस्तान और हिंदुओं को मिटाने जैसी उग्र भाषा का भी इस्तेमाल करता दिखा, जो पहले से खींचे जा रहे तनाव को और बढ़ा सकता है. इस तरह की भड़काऊ रिटोरिक की वजह से सीमा पर और भी अधिक सतर्कता बरती जा रही है.
🚨Alert:
A dreaded terrorist issues a direct threat to India
Lashkar-e-Taiba’s Deputy Chief and Pahalgam attack mastermind Saifullah Kasuri threatens PM Modi, by praising Pak Army Chief Asim Munir says, “I request our supreme leader Field Marshal Asim Munir to teach a lesson… pic.twitter.com/CRiFcdB6xs— OsintTV 📺 (@OsintTV) October 7, 2025Also Read
- Pakistan Jaffar Express Blast: पाकिस्तान की जाफर एक्सप्रेस को बलूच विद्रोहियों ने बनाया निशाना! पटरी से उतरे पांच डिब्बे, कई घायल
- Two years Gaza War: सात अक्टूबर से ही शुरु हुई थी गाजा की बर्बादी की कहानी; दो सालों में क्या-क्या हुआ? यहां जानें
- Pakistan Data Fraud: '$11 अरब का पूरा हिसाब-किताब दो', गलत डेटा देकर बुरा फंसा पाकिस्तान, IMF ने मांगा जवाब
घटना और बयानबाजी का संदर्भ 22 अप्रैल 2025 के पहलगाम हमले से जुड़ा हुआ है, जिसे मामलों में एक तरह का टर्निंग प्वाइंट माना जा रहा है. उस हमले में कई पर्यटक हताहत हुए थे. पहलगाम हमले की जांच और बाद की प्रतिक्रियाएं दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ा चुकी हैं. अभी कुछ दिनों पहले लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के उप-प्रमुख सैफुल्लाह कसूरी का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें वह भारत से हिंदुओं का सफाया करने की धमकी दे रहा था.
🚨 BIG - Exclusive & Exposed
— OsintTV 📺 (@OsintTV) September 26, 2025
In the days before the Pahalgam massacre, LeT’s alleged mastermind Saifullah Kasuri can be seen spewing venom against Indians/Hindus, openly calling for their elimination from India. He can be seen highlighting the Markaz Taiba camp as a hub for… pic.twitter.com/ZiIXKCnujD
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पहले का था. कसूरी इस हमले के मास्टरमाइंडों में से एक है. वीडियो में वह कहता है, 'हमारे काफिले न रुकेंगे, न रुकेंगे, और हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक हम पूरे भारत पर 'ला इलाहा इल्लल्लाह' (अल्लाह के सिवा कोई ईश्वर नहीं) का झंडा नहीं फहरा देते. कसूरी आगे कहता है, 'यह समय आ रहा है, कोई निराशा नहीं है. हम जिस मैदान में खड़े हैं, हमने अपने दुश्मन को हरा दिया है. हमारे सामने ये हिंदू क्या हैं? भारत के हिंदुओं का सफाया हो जाएगा, और इस्लाम का राज आ रहा है.वीडियो में कसूरी कहता है कि वह यह भाषण मुरीदके स्थित लश्कर मुख्यालय से दे रहा है. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान लश्कर के इस मुख्यालय पर हमला किया था. बाद में पाकिस्तानी सेना ने झूठा दावा किया कि यह आतंकवादी अड्डा नहीं, बल्कि एक मस्जिद थी.
भारत की सुरक्षा एजेंसियां, आंतरिक सुरक्षा और विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया और खुले चैनलों पर फैल रही इन वीडियो क्लिप्स की पुष्टि और स्रोत के साथ-साथ संभावित असर की तह तक जांच तेज कर दी है. साथ ही सीमावर्ती इलाकों और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सतर्कता और खुफिया साझा करने का निर्देश दिया गया है.