menu-icon
India Daily

फ्लोरिडा में बम विस्फोट की आशंका, पुलिस को हार्ड रॉक कैसीनो से बरामद हुए 2 विस्फोटक 

रविवार और सोमवार को फ्लोरिडा के टैम्पा में स्थित हार्ड रॉक कैसीनो में बम ब्लास्ट की अफ्वाह ने सभी का ध्यान अपनी ओर उस समय खींच लिया, जब परिसर में 2 " विस्फोटक " छिपे हुए बरामद किए गए। इसके बाद मनोरंजन केंद्र को खाली करा लिया गया।

auth-image
Madhvi Tanwar
florida bomb scare hard rock casino
Courtesy: Social Media

रविवार और सोमवार को फ्लोरिडा के टैम्पा में स्थित हार्ड रॉक कैसीनो में बम ब्लास्ट की अफ्वाह ने सभी का ध्यान अपनी ओर उस समय खींच लिया, जब परिसर में 2 " विस्फोटक " छिपे हुए बरामद किए गए। इसके बाद मनोरंजन केंद्र को खाली करा लिया गया। सेमिनोल पुलिस विभाग के अनुसार बम को वहां से हाटकर निष्क्रिय कर दिए गए हैं। 

पहला बम पुरुषों के कमरे से हुआ बरामद

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार रविवार 29 सितंबर को पहला बम मिलने की सूचना कैसीनों से मिली। जहां आस-पास सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस को कैसीनों के बगल में पुरुषों के कमरे से कच्चा बम बरामद हुआ। हिल्सबोरो काउंटी शेरिफ कार्यालय बम निरोधक टीम के "सहयोग और समर्थन" के लिए धन्यवाद , डिवाइस को "जल्दी से निष्क्रिय कर दिया गया।"

दौरान कैसीनो के एक हिस्से को तुरंत कराया खाली 

फ्लोरिडा के टैम्पा में हार्ड रॉक कैसीनो में एक और छुपा हुआ विस्फोटक मिलने की सूचना से तहलका मच गया था। जांच के दौरान कैसीनो के एक हिस्से को तुरंत खाली करवा दिया गया। इस दौरान एक डिवाइस को बाहर निकाला गया। इसके बाद कैसीनों को फिर से खोला गया। 

सेमिनोल पुलिस विभाग एफबीआई के साथ मिलकर जांच में जुटा

सेमिनोल पुलिस विभाग अब मामले की जांच पड़ताल कर रही है। सेमिनोल पुलिस विभाग एफबीआई के साथ मिलकर काम कर रहा है, इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज की जांच करके सुराग ढूंढने का भी प्रयास किया जा रहा है। सोमवार को फ्लोरिडा के सेमिनोल हार्ड रॉक कैसीनो के सभी क्षेत्रों में फिर से काम शुरु हो चुका है। यह कहना सुरक्षित होगा कि कोई भी भयावह परिणाम टल गया।