menu-icon
India Daily
share--v1

पहली बार श्रीलंका की ऐतिहासिक यात्रा पर पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति, श्रीलंका के ऋण पुर्नगठन में मदद का किया वादा

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने श्रीलंका का ऐतिहासिक दौरा किया. इस दौरान मैक्रॉन ने श्रीलंका के राष्ट्रपति विक्रमसिंघे और श्रीलंका के प्रतिनिधिमंडल से बात की. इस वार्ता में दोनों देशों ने द्विपक्षीय सहयोग और मुक्त खुले समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर भी चर्चा की.

auth-image
Shubhank Agnihotri
पहली बार श्रीलंका की ऐतिहासिक यात्रा पर पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति, श्रीलंका के ऋण पुर्नगठन में मदद का किया वादा


नई दिल्लीः  फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने श्रीलंका का ऐतिहासिक दौरा किया. इस दौरान मैक्रॉन ने श्रीलंका के राष्ट्रपति विक्रमसिंघे और श्रीलंका के प्रतिनिधिमंडल से बात की. इस वार्ता में दोनों देशों ने द्विपक्षीय सहयोग और मुक्त खुले समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर भी चर्चा की. आपको बता दें इमैनुएल मैक्रॉन फ्रांस के पहले राष्ट्रपति हैं जो श्रींलकाई दौरे पर आए हैं.


एक घंटे और पन्द्रह मिनट तक चली वार्ता
श्रीलंका के प्रेसिडेंट ऑफिस ने बताया कि इस ऐतिहासिक यात्रा के दौरान दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के मध्य मैत्रीपूर्ण संबंधों और द्विपक्षीय व्यापार को लेकर चर्चा की. प्रेसिडेंट ऑफिस के अनुसार विक्रमसिंघे और मैक्रॉन के बीच यह बात-चीत एक घंटे और पन्द्रह मिनट तक चली.उसने बताया इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के संबंधों को और विश्वसनीय व बेहतर बनाना है.

श्रीलंका के ऋण पुर्नगठन में करेगा मदद
दोनों देश अपने राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. श्रीलंका के प्रेसिडेंट ऑफिस के मुताबिक फ्रांस ने श्रीलंका के ऋण पुर्नगठन में सहयोग का वादा किया है. मैक्रॉन 28 जुलाई की रात श्रीलंका पहुंचे थे.इस मौके पर श्रीलंका के विदेश मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति की हम श्रीलंका की यात्रा का स्वागत करते हैं.यह यात्रा हमारे संबंधों को और मजबूती प्रदान करेगी.

मैक्रॉन ने किया ट्वीट
अपनी श्रीलंका की यात्रा के दौरान मैक्रॉन ने एक ट्वीट पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा कि फ्रांस और श्रीलंका दोनों ही हिंद-प्रशांत राष्ट्र हैं जो साझा लक्ष्यों को समझते हैं. 75 सालों के राजनयिक संबंधों से हम अपनी पार्टनरशिप को नया आयाम दे सकते हैं. दोनों नेताओं के बीच यह बैठक राजनीति, अर्थशास्त्र, क्लाईमेट चेंज, टूरिज्म विकास के क्षेत्रों से जुड़ी थी.

 

यह भी पढ़ेंः Pakistan: पीएम के सलाहकार ने कबूला, पाकिस्तान ड्रोन के जरिये भारत में भेज रहा ड्रग्स