menu-icon
India Daily

100 से ज्यादा डंक, पूरे शरीर पर लाल निशान, ततैयों के हमले से पिता-पुत्र की हुई दर्दनाक मौत

15 वर्षीय बेटे के साथ जंगल में छुट्टियां मनाने गए पिता को भी यह मालूम नहीं था कि ये दोनों की आखिरी छुट्टी साबित होगी। जंगल में ततैयों के एक झुंड ने उनपर हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Hornet Attack India Daily
Courtesy: gemini AI

नई दिल्ली: लाओस में छुट्टियां मनाते समय एक अमेरिकी व्यक्ति और उसके 15 वर्षीय बेटे की एशियाई विशाल हॉर्नेट के झुंड द्वारा डंक मारने से मौत हो गई. एशियाई विशाल हॉर्नेट को दुनिया का सबसे बड़ा हॉर्नेट कहा जाता है, जिसके जहर से गंभीर दर्द, एलर्जी और इस मामले में यहां तक कि मौत भी हो सकती है.

यह दुखद घटना 15 अक्टूबर को हुई जब वियतनाम के एक प्राइवेट स्कूल के 47 वर्षीय प्रधानाध्यापक डैनियल ओवेन और उनके बेटे कूपर, मेकांग नदी पर लुआंग प्रबांग के पास एक इको-एडवेंचर रिसॉर्ट में जिप लाइनिंग कर रहे थे.

अमेरिकी मूल के ओवेन वियतनाम में रह रहे थे

मूल रूप से अमेरिका के इडाहो के रहने वाले ओवेन लगभग दो दशकों से विदेश में रह रहे थे. अपनी मृत्यु से पहले वे अपने बेटे और पत्नी जेसिका के साथ वियतनाम में रह रहे थे.

पेड़ से नीचे उतरने की कोशिश के दौरान हुई घटना

जब वे अपने गाइड के साथ एक पेड़ से नीचे उतरने की कोशिश कर रहे थे, तो उन पर हॉर्नेट ने हमला कर दिया, जो दो इंच तक लंबे और एक चौथाई इंच के डंक वाले हो सकते हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि ततैयों ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें 100 से ज्यादा बार डंक मारे. उनका पूरा शरीर लाल धब्बों से ढक गया था.

इलाज करनेवाले डॉक्टर ने स्थिति को बताया बेहद दर्दनाक

फाकन एरोकेवेट क्लिनिक में उनका इलाज करने वाले डॉ. फानोमसे फाकन ने स्थिति को बेहद दर्दनाक और बेहद खतरनाक बताया. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने 20 साल के करियर में कभी किसी की ऐसी मौत नहीं देखी.

उन्होंने कहा कि उनके पूरे शरीर लाल धब्बों से ढके हुए थे. यह बहुत ही दर्दनाक था. पूरे शरीर पर 100 से ज़्यादा डंक लगे थे. मुझे पहले से ही लग रहा था कि यह बहुत खतरनाक स्थिति होगी क्योंकि मैंने इससे पहले कभी इतनी बुरी स्थिति नहीं देखी थी.

जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया, तब वे होश में थे और उनमें एनाफिलेक्टिक शॉक के कोई लक्षण नहीं दिख रहे थे. लेकिन दुर्भाग्य से कुछ ही घंटों में उनकी मौत हो गई.

ग्रीन जंगल पार्क ने व्यक्त की शोक संवेदना

इको-पार्क, ग्रीन जंगल पार्क, जहां यह घटना हुई, उस पार्क के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा गया कि ग्रीन जंगल पार्क डैनियल और कूपर ओवेन के परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है. इस घटना के बाद, हमने सभी मौजूदा प्रक्रियाओं की समीक्षा की है. यह घटना हमारे अनुभव में और हमारी समझ से लुआंग प्रबांग में भी अभूतपूर्व है. यह एक अप्रत्याशित और असाधारण प्राकृतिक घटना थी.