नई दिल्ली: पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार यानी आज जोरदार विस्फोट से हड़कंप मच गया. यह हादसा इमारत के बेसमेंट में स्थित कैंटीन में हुआ, जहां गैस सिलेंडर फट गया. धमाका इतना तेज था कि पूरी इमारत हिल उठी और वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हादसा मेंटेनेंस कार्य के दौरान हुआ जब तकनीशियन एयर कंडीशनिंग (AC) प्लांट के पास काम कर रहे थे.
धमाके में कम से कम 12 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को तुरंत इस्लामाबाद के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा नुकसान उन्हीं तकनीशियनों को हुआ जो एसी प्लांट के पास काम कर रहे थे. एक तकनीशियन के शरीर का 80 प्रतिशत हिस्सा झुलस गया है.
#BREAKING: Explosion reported at Pakistan Supreme Court, 4 people injured as per initial reports. Massive blast likely due to explosion in the AC plant in basement. Security forces have taken over the entire area. More details awaited. pic.twitter.com/BLMnOnOM1m
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) November 4, 2025
धमाके के बाद सुप्रीम कोर्ट की कैंटीन और उसके आसपास का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. कोर्ट के निचले हिस्से में मौजूद कर्मचारियों और वकीलों को तुरंत बाहर निकाल लिया गया. घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीमों ने राहत कार्य शुरू किया. अधिकारियों के अनुसार, यह धमाका सुबह करीब 10:55 बजे हुआ.
🚨 Breaking:
— Leopard Eye (@leoparrd_eye) November 4, 2025
An explosion occurred in the basement canteen of Pakistan’s Supreme Court, causing the entire building to shake. Emergency services have reached the site, and security around the court has been tightened. Casualty details are awaited. pic.twitter.com/DTPSXMP2xG
इस्लामाबाद के इंस्पेक्टर जनरल अली नासिर रिजवी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि विस्फोट गैस रिसाव के कारण हुआ था. उन्होंने कहा कि मेंटेनेंस कार्य के दौरान गैस सिलेंडर फट गया, जिससे यह हादसा हुआ. उन्होंने यह भी बताया कि धमाके के बाद कोर्ट की कई कार्यवाहियां रोक दी गईं और इमारत को खाली करा लिया गया.
सोशल मीडिया पर धमाके का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें सुप्रीम कोर्ट की इमारत में हुए नुकसान के दृश्य दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में इमारत के निचले हिस्से में धुएं और मलबे के निशान देखे जा सकते हैं. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, धमाके के समय कोर्ट नंबर 6 में सुनवाई चल रही थी, जो अब बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. इस हादसे के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सुप्रीम कोर्ट परिसर को सील कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रशासन ने कहा है कि सभी घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा दी जा रही है.