menu-icon
India Daily

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में बड़ा धमाका, 12 घायल, जाने क्या है विस्फोट की वजह? देखें वीडियो

पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के बेसमेंट में हुए विस्फोट में कम से कम 12 लोग घायल हो गए. सुप्रीम कोर्ट के बेसमेंट कैफेटेरिया में एक गैस सिलेंडर फट गया, जिससे पूरी इमारत हिल गई. इस विस्फोट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में बड़ा धमाका, 12 घायल, जाने क्या है विस्फोट की वजह? देखें वीडियो
Courtesy: @AdityaRajKaul X account

नई दिल्ली: पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार यानी आज जोरदार विस्फोट से हड़कंप मच गया. यह हादसा इमारत के बेसमेंट में स्थित कैंटीन में हुआ, जहां गैस सिलेंडर फट गया. धमाका इतना तेज था कि पूरी इमारत हिल उठी और वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हादसा मेंटेनेंस कार्य के दौरान हुआ जब तकनीशियन एयर कंडीशनिंग (AC) प्लांट के पास काम कर रहे थे.

धमाके में कम से कम 12 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को तुरंत इस्लामाबाद के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा नुकसान उन्हीं तकनीशियनों को हुआ जो एसी प्लांट के पास काम कर रहे थे. एक तकनीशियन के शरीर का 80 प्रतिशत हिस्सा झुलस गया है.

देखें वीडियो

कब हुआ धमाका?

धमाके के बाद सुप्रीम कोर्ट की कैंटीन और उसके आसपास का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. कोर्ट के निचले हिस्से में मौजूद कर्मचारियों और वकीलों को तुरंत बाहर निकाल लिया गया. घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीमों ने राहत कार्य शुरू किया. अधिकारियों के अनुसार, यह धमाका सुबह करीब 10:55 बजे हुआ.

क्या है विस्फोट की वजह?

इस्लामाबाद के इंस्पेक्टर जनरल अली नासिर रिजवी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि विस्फोट गैस रिसाव के कारण हुआ था. उन्होंने कहा कि मेंटेनेंस कार्य के दौरान गैस सिलेंडर फट गया, जिससे यह हादसा हुआ. उन्होंने यह भी बताया कि धमाके के बाद कोर्ट की कई कार्यवाहियां रोक दी गईं और इमारत को खाली करा लिया गया.

कितना हुआ नुकसान?

सोशल मीडिया पर धमाके का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें सुप्रीम कोर्ट की इमारत में हुए नुकसान के दृश्य दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में इमारत के निचले हिस्से में धुएं और मलबे के निशान देखे जा सकते हैं. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, धमाके के समय कोर्ट नंबर 6 में सुनवाई चल रही थी, जो अब बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. इस हादसे के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सुप्रीम कोर्ट परिसर को सील कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रशासन ने कहा है कि सभी घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा दी जा रही है.