नई दिल्ली: कनाडा के टोरंटो शहर में एक रेस्तरां के भीतर भारतीय मूल के व्यक्ति पर हुए हमले का वीडियो इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स एक्स और इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल यह वीडियो एक बार फिर प्रवासी भारतीयों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रहा है.
बताया जा रहा है कि यह घटना एक मैकडॉनल्ड्स आउटलेट में हुई, जहां एक कनाडाई व्यक्ति ने पहले बहस की और फिर बिना किसी उकसावे के भारतीय व्यक्ति पर हमला कर दिया.
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 'मोबाइल ऑर्डर पिक-अप' काउंटर के पास खड़ा एक कनाडाई शख्स, जो टोरंटो ब्लू जैस जैकेट पहने हुए है अचानक से भारतीय युवक की ओर बढ़ता है. वह पहले अपने फोन को एक तरफ फेंक देता है और फिर गुस्से में भारतीय शख्स को धक्का देकर उसकी कॉलर पकड़ लेता है. इस दौरान वह बार-बार कहता है, 'तुम खुद को बहुत बड़ा समझते हो.' इसके बावजूद भारतीय युवक संयम बनाए रखता है और शांत स्वर में जवाब देता है, 'आप मुसीबत में पड़ सकते हैं.'
वीडियो में आगे दिखता है कि जब स्थिति बिगड़ने लगी तो रेस्टोरेंट के कर्मचारी और आसपास मौजूद लोग दोनों को अलग करने की कोशिश करते हैं. उन्होंने दोनों से कहा कि बाहर जाकर बात करें, लेकिन हमलावर व्यक्ति शराब के नशे में दिख रहा था और बार-बार भारतीय युवक पर घमंड का आरोप लगाता रहा. आखिरकार कर्मचारियों ने उसे रेस्तरां से बाहर निकाल दिया.
यह वीडियो 2 नवंबर को टोरंटो की वकील और पत्रकार कैरीमा साद द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया गया था. वीडियो के सामने आते ही लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की. कुछ ने कहा कि यह घटना कनाडा में बढ़ते नस्लभेद की झलक है. एक यूजर ने लिखा, 'कोई भी नशे में हो सकता है, लेकिन यह नस्लीय व्यवहार स्वीकार्य नहीं है.' वहीं दूसरे ने कहा, 'यह बेहद शर्मनाक है, ऐसी घटनाओं को पुलिस को गंभीरता से लेना चाहिए.'
यहां देखें वीडियो-
A shocking video has surfaced showing a drunk Canadian man attacking an Indian man simply because he believes the Indian/s is/are acting superior. pic.twitter.com/FobWlAzUyx
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) November 4, 2025
हालांकि यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, लेकिन इसकी स्वतंत्र रूप से पुष्टि अब तक नहीं की जा सकी है. स्थानीय पुलिस या अधिकारियों की ओर से भी फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. फिर भी, यह घटना प्रवासी भारतीय समुदाय के बीच असुरक्षा की भावना को बढ़ा रही है.
हाल के वर्षों में कनाडा में भारतीय मूल के लोगों के साथ भेदभाव या हमले की कई घटनाएं सामने आई हैं. यह नया मामला उन घटनाओं की कड़ी के रूप में देखा जा रहा है, जो प्रवासी भारतीयों के प्रति असहिष्णुता की ओर इशारा करती हैं. लोग मांग कर रहे हैं कि ऐसे मामलों में सरकार कड़े कदम उठाए और दोषियों को सख्त सजा मिले.