menu-icon
India Daily

यूरोप का सबसे ऊंचा एक्टिव ज्वालामुखी माउंट एटना फटा, पर्यटकों में फैली दहशत, सामाने आया वीडियो

विस्फोट के साथ ही माउंट एटना से निकलने वाले धुएं के विशाल बादलों ने सिसिली के आकाश को ढक लिया. वोल्कैनिक ऐश एडवाइजरी सेंटर टूलूज़ ने तुरंत "कोड रेड" जारी किया, क्योंकि ज्वालामुखी राख पर्यटन स्थल पर गिरने लगी थी.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Europe highest active volcano Mount Etna erupted panic spread among tourists video surfaced

इटली के सिसिली द्वीप पर स्थित माउंट एटना, जो यूरोप का सबसे ऊंचा सक्रिय ज्वालामुखी है, सोमवार को फट गया. इस घटना ने सैकड़ों पर्यटकों में दहशत फैला दी, जो अपनी सुरक्षा के लिए भागते नजर आए. सुबह के समय शुरू हुए इस विस्फोट ने आसपास के घरों को हिलाकर रख दिया.

आकाश में धुएं का गुबार, कोड रेड जारी

विस्फोट के साथ ही माउंट एटना से निकलने वाले धुएं के विशाल बादलों ने सिसिली के आकाश को ढक लिया. वोल्कैनिक ऐश एडवाइजरी सेंटर टूलूज़ ने तुरंत "कोड रेड" जारी किया, क्योंकि ज्वालामुखी राख पर्यटन स्थल पर गिरने लगी थी. एजेंसी ने अपनी नवीनतम अपडेट में चेतावनी दी थी कि ज्वालामुखी में "तेज स्ट्रोमबोलियन गतिविधि" देखी जा रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए दृश्य

सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किए गए वीडियो में पर्यटक लावा के बहने के दौरान पहाड़ से नीचे भागते दिखाई दिए. एक ट्रेकिंग गाइड द्वारा साझा किए गए एक अन्य वीडियो में धुआं गहरा होता हुआ और ऊपर उठता हुआ दिखाई दिया. इन दृश्यों ने घटना की भयावहता को उजागर किया.

6,400 मीटर तक पहुंची राख

वोल्कैनिक ऐश एडवाइजरी सेंटर के अनुसार, ज्वालामुखी से निकलने वाली राख के बादल लगभग 6,400 मीटर की ऊंचाई तक पहुंच गए. इस प्राकृतिक आपदा ने सिसिली के पर्यटन क्षेत्र में हलचल मचा दी, और स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर रख रहा है.