menu-icon
India Daily

अचानक भरभराकर गिरा निर्माणाधीन चर्च, 25 की मौत, 100 से अधिक घायल

Ethiopia Church Accident: इथियोपिया के अमहारा क्षेत्र में बुधवार को एक भयावह हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया. यहां मेनजार शेनकोरा अरेर्टी मरियम चर्च का निर्माण कार्य चल रहा था. इसी दौरान अचानक पूरा ढांचा गिर गया.

Anubhaw Mani Tripathi
अचानक भरभराकर गिरा निर्माणाधीन चर्च, 25 की मौत, 100 से अधिक घायल
Courtesy: X/ @albertoallen

Ethiopia Church Accident: इथियोपिया के अमहारा क्षेत्र में बुधवार को एक भीषण हादसा हो गया. यहां निर्माणाधीन मेनजार शेनकोरा अरेर्टी मरियम चर्च अचानक ढह गया, जिससे अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. हादसा उस समय हुआ जब बड़ी संख्या में लोग सेंट मेरी के वार्षिक पर्व में शामिल होने के लिए इकट्ठा हुए थे.

धार्मिक उत्सव के दौरान हादसा

यह घटना उस समय हुई जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु चर्च में सेंट मेरी के वार्षिक पर्व के उपलक्ष्य में एकत्र हुए थे. अचानक भवन गिरने से अफरा-तफरी मच गई और लोग मलबे में दब गए. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन भारी संख्या में लोग घायल हो गए.

बच्चों और बुजुर्गों की भी मौत

स्थानीय अस्पताल के चिकित्सक सेयूम अल्ताये ने पुष्टि की कि मृतकों में कुछ बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं. उन्होंने बताया, “अब तक 25 शव बरामद किए जा चुके हैं और घायलों की संख्या 100 से अधिक है.” अस्पताल ने घायलों की देखभाल के लिए रेड क्रॉस से तत्काल मदद मांगी है.

मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है

अमहारा क्षेत्र के स्थानीय प्रशासक तेशाले तिलाहुन ने घटना को समुदाय के लिए “एक गहरा आघात” बताते हुए आशंका जताई कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है. इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है. लोग बड़ी संख्या में अस्पताल और हादसे वाली जगह पहुंचकर पीड़ित परिवारों को सांत्वना दे रहे हैं.