menu-icon
India Daily

'कतर पर हमला अमेरिका पर हमला माना जाएगा...', इजरायली हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने आदेश जारी कर नेतन्याहू को दी सीधी चुनौती!

तीन हफ्ते पहले इजरायल ने हमास के आतंकियों और नेताओं को निशाना बनाने का हवाला देते हुए कतर पर हमला किया था, जिसकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कड़ी आलोचना की थी.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 Donald Trump
Courtesy: @WhiteHouse

Donald Trump News: व्हाइट हाउस ने एक निर्देश जारी कर कहा है कि कतर पर किसी भी सशस्त्र हमले को संयुक्त राज्य अमेरिका और उसकी शांति और सुरक्षा के लिए खतरे के तौर पर देखा जाए. यह निर्देश राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के अनुसार पारित किया गया है.

बता दें कि तीन हफ्ते पहले इजरायल ने हमास के आतंकियों और नेताओं को निशाना बनाने का हवाला देते हुए कतर पर हमला किया था, जिसकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कड़ी आलोचना की थी. ट्रंप का यह आदेश उनके अरब देशों के साथ बढ़ती निकटता और उनके आपसी हितों को दर्शाता है.

नेतन्याहू से मंगवाई माफी

कतर पर हुए इजरायली हमले से डोनाल्ड ट्रंप खासा नाराज हो गए थे. आखिरकार उन्होंने बेंजामिन नेतन्याहू से इस हमले को लेकर माफी भी मंगवाई.

 

गाजा पीस प्लान को दोहा ने किया स्वीकार

वहीं डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पेश किए गए गाजा पीस प्लान को इजरायल के साथ-साथ कतर ने भी मान्यता दे दी है.

आगे कड़ा जवाब मिलेगा

व्हाइट हाउस द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि अगर भविष्य में ऐसा हुआ तो संयुक्त राज्य अमेरिका, कतर को लेकर अपने हितों की रक्षा और शांति और स्थितरता बहाल करने के लिए किसी भी हद तक जाएगा जिसमें राजनयिक, आर्थिक और यदि आवश्यक हो तो सैन्य उपाय भी शामिल हैं. आदेश के मुताबिक, वरिष्ठ अधिकारी कतर के विरुद्ध किसी भी हमले का त्वरित और समन्वित जवाब सुनिश्चित करेंगे.

कतर में अमेरिका का सैन्य अड्डा

बता दें कि कतर और अमेरिका के अपने-अपने सामरिक, आर्थिक व राजनीतिक हित हैं. कतर में अमेरिका का का एक सैन्य अड्डा भी है जिस पर इस वर्ष के शुरुआत में ईरान ने हमला किया था. यही नहीं कतर ने अमेरिका के गाजा पीस प्लान पर मुहर भी लगा दी है.