Nigeria boat capsizes in Kogi: उत्तर-मध्य नाइजीरिया का कोगी राज्य मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे का गवाह बना. इबाजी इलाके में नाइजर नदी पर यात्रियों और व्यापारियों से भरी नाव अचानक पलट गई, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई. यह नाव पड़ोसी एडो राज्य के बाजार की ओर जा रही थी.
हादसे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन इसने एक बार फिर नाइजीरिया के जलमार्गों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार को इबाजी क्षेत्र से एक नाव बाजार के लिए रवाना हुई थी. नाव में अधिकांश यात्री व्यापारी थे, जो अपने सामान के साथ एडो राज्य के बाजार की ओर जा रहे थे. रास्ते में नाइजर नदी के बीचोंबीच अचानक नाव पलट गई. देखते ही देखते कई यात्री गहरे पानी में डूब गए. राहतकर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन तब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी थी. कई अन्य यात्रियों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कोगी राज्य के सूचना आयुक्त किंग्सले फैनवो ने हादसे पर गहरा शोक जताया. उन्होंने कहा, 'यह बेहद दर्दनाक क्षति है. हमारी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों और इबाजी स्थानीय प्रशासन क्षेत्र के लोगों के साथ हैं.' फैनवो ने बताया कि राज्य सरकार केंद्र की एजेंसियों के साथ मिलकर जलमार्ग सुरक्षा को बेहतर बनाने और भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएगी. उन्होंने साफ किया कि नाव हादसों को रोकने के लिए केवल शोक प्रकट करना काफी नहीं है, बल्कि वास्तविक सुधारों की जरूरत है.
नाइजीरिया में नाव दुर्घटनाएं आम हैं, खासकर बरसात के मौसम में. ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में नदी परिवहन ही लोगों के लिए मुख्य साधन है. लेकिन अक्सर नावें ज्यादा यात्रियों और माल से लदी होती हैं. कई नावें खराब हालत में होती हैं और उनमें सुरक्षा उपकरणों जैसे लाइफ जैकेट की भी कमी रहती है. पिछले महीने ही नाइजर राज्य के बोरगु इलाके में एक नाव दुर्घटना में 31 लोगों की मौत हो गई थी, जब नाव एक डूबे हुए पेड़ से टकरा गई थी. इन लगातार हादसों से साफ है कि जल परिवहन में सुधार अब बेहद जरूरी हो गया है.
विशेषज्ञ मानते हैं कि नाइजीरिया में नाव दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार को सख्त सुरक्षा नियम लागू करने होंगे. नावों की क्षमता से ज्यादा यात्रियों और माल को ले जाने पर रोक लगानी होगी. साथ ही, हर नाव में पर्याप्त लाइफ जैकेट और सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराना अनिवार्य किया जाना चाहिए. स्थानीय स्तर पर निगरानी तंत्र को मजबूत करना भी जरूरी है, ताकि नाव चालक सुरक्षा मानकों की अनदेखी न कर सकें. यदि इन बुनियादी उपायों को लागू किया गया तो भविष्य में ऐसे हादसों को काफी हद तक टाला जा सकता है.