menu-icon
India Daily

दुनिया के सबसे रईस एलन मस्क ने नेटफ्लिक्स को कहा अलविदा, हैरान करने वाली है वजह!

टेस्ला प्रमुख एलन मस्क ने नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन रद्द कर दिया है. कारण है प्लेटफॉर्म पर निर्देशक हैमिश स्टील की नियुक्ति, जिन पर दक्षिणपंथी कार्यकर्ता चार्ली किर्क की हत्या का मजाक उड़ाने और बच्चों के लिए 'प्रो-ट्रांस' सामग्री बनाने के आरोप लगे हैं.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
दुनिया के सबसे रईस एलन मस्क ने नेटफ्लिक्स को कहा अलविदा, हैरान करने वाली है वजह!
Courtesy: social media

Elon Musk cancels Netflix subscription: दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपतियों में शुमार एलन मस्क अक्सर अपने बयानों और फैसलों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार उन्होंने मनोरंजन जगत को हिला दिया है. 

मस्क ने नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन छोड़ दिया है, और इसकी वजह है एक ऐसे निर्देशक की टिप्पणी, जिसने अमेरिका में हाल ही में हुए राजनीतिक हत्या के मामले पर विवादित प्रतिक्रिया दी थी. मामला अब केवल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की नीतियों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह सोशल मीडिया पर एक नई बहस का मुद्दा बन चुका है.

हैमिश स्टील की टिप्पणी से उपजा विवाद

नेटफ्लिक्स से जुड़े 'डेड एंड: पैरानॉर्मल पार्क’ जैसे शो के निर्माता निर्देशक हैमिश स्टील ने बीते महीने चार्ली किर्क की हत्या पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ब्लूस्काई पर एक टिप्पणी की थी. वायरल स्क्रीनशॉट्स के मुताबिक, स्टील ने किर्क को 'नाजी' करार दिया था और उनके निधन पर सहानुभूति जताने वालों की आलोचना भी की थी. इस पर एलन मस्क ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'यह ठीक नहीं है.'

मस्क की कड़ी प्रतिक्रिया

मस्क ने न केवल इस टिप्पणी को गलत ठहराया, बल्कि आगे जाकर हैमिश स्टील को 'ग्रूमर' भी कहा. उन्होंने साफ कर दिया कि वे ऐसे प्लेटफॉर्म को कभी पैसा नहीं देंगे, जो 'हत्या का जश्न मनाने वालों' को जगह देता है. एक यूजर ने नेटफ्लिक्स छोड़ने की घोषणा की तो मस्क ने जवाब में 'same' लिखते हुए पुष्टि की कि उन्होंने भी यही कदम उठाया है. इससे सोशल मीडिया पर नेटफ्लिक्स की नीतियों और मस्क के फैसले पर जमकर बहस छिड़ गई.

चार्ली किर्क की हत्या और पृष्ठभूमि

चार्ली किर्क, जो डोनाल्ड ट्रंप के करीबी माने जाते थे और अमेरिका की दक्षिणपंथी राजनीति में एक अहम चेहरा थे, को पिछले महीने यूटा वैली यूनिवर्सिटी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मस्क ने इस घटना को 'ठंडे खून से की गई हत्या' बताया था. इसके बाद जब सोशल मीडिया पर कुछ समूहों ने इस हत्या को जायज ठहराते हुए जश्न जैसा माहौल बनाया, तो मस्क ने कहा कि 'यह दिखाता है कि हम किस तरह के बुरे लोगों से जूझ रहे हैं.'

नेटफ्लिक्स पर बढ़ता दबाव

अब सवाल उठ रहा है कि क्या मस्क के इस सार्वजनिक विरोध से नेटफ्लिक्स की नीति और छवि पर असर पड़ेगा. जहां एक ओर नेटफ्लिक्स पर विविधता और स्वतंत्रता को बढ़ावा देने का आरोप है, वहीं आलोचक इसे 'कट्टरपंथी एजेंडा' मान रहे हैं. मस्क का नेटफ्लिक्स छोड़ना इस बहस को और गहरा बना रहा है. देखना होगा कि आने वाले दिनों में नेटफ्लिक्स इस विवाद से कैसे निपटता है.