Elon Musk On Sex Warfare: SpaceX के CEO और अरबपति एलन मस्क ने एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि चीनी और रूसी जासूस अमेरिका की टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में घुसने के लिए रोमांस और झूठ का सहारा ले रहे हैं. मस्क ने एक्स पर पोस्ट कर रहा है, "अगर वो 10 है तो आप एक एसेट हैं." इसका सीधा मतलब है कि अगर वो बेहद ही सुंदर है तो आपको उसके लिए एक एसेट हैं. यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया.
एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन और रूस के इंटेलिजेंस एजेंट अमेरिकी टेक कंपनियों में काम करने वाले लोगों से चुपके से जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं जिसके लिए वो बिजनेसमैन, इन्वेस्टर या रोमांटिक पार्टनर होने का नाटक कर रहे हैं. इस सीक्रेट तरीके को सेक्स वॉरफेयर का नाम दिया गया है. इसके साथ ही कहा जाता है कि यह डिफेंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और दूसरे हाई-टेक प्रोजेक्ट्स से जुड़े सेंसिटिव डाटा को चुराने के एक बड़े प्लान का हिस्सा है.
If she’s a 10, you’re an asset 💯😂 pic.twitter.com/Fc9twx1BPp
— Elon Musk (@elonmusk) October 23, 2025Also Read
रिपोर्ट में कहा गया है कि ये जासूस सिलिकॉन वैली और सिएटल जैसे इनोवेशन हब पर फोकस कर रहे हैं. अमेरिकी इंटेलिजेंस अधिकारी इस बात को लेकर काफी चिंता में हैं कि जिसे वो सेडक्टिव जासूसों की लहर कह रहे हैं, वो अमेरिकी कंपनियों से ट्रेड सीक्रेट्स और नई टेक्नोलॉजी चुराने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही एक्सपर्ट्स ने बताया कि डाटा हैक करने के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल करने के बजाय, ये एजेंट जानकारी हासिल करने के लिए इमोशनल ट्रिक्स और रिश्तों का इस्तेमाल करते हैं.
पूर्व अमेरिकी नेशनल सिक्योरिटी एक्सपर्ट जेफ स्टॉफ ने कहा कि चीन की स्ट्रैटिजी अपने इकोनॉमिक वॉरफेयर के हिस्से के तौर पर स्टार्टअप्स, यूनिवर्सिटीज और इन्वेंटर्स को टारगेट करना है. एक और एक्सपर्ट, जेम्स मुलवेनॉन ने कहा कि यह वाइल्ड वेस्ट जैसा होता जा रहा है. इसके साथ बताया कि उन्हें एक्सर कुछ युवा महिलाएं लिंक्डइन रिक्वेस्ट मिलती है जो अक्सर एक जैसी दिखती हैं. उनका मानना है कि यह एक ऑर्गनाइज्ड जासूसी ऑपरेशन का हिस्सा हो सकता है.