menu-icon
India Daily

नाव पलटने से 86 लोगों की डूबकर मौत, मरने वालों में ज्यादा छात्र

कांगो में एक ओवरलोडेड नाव पलटने से 86 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकांश छात्र थे. बचाव अभियान जारी है और अधिकारियों ने हादसे के लिए नाव में अधिक लोगों और खराब सुरक्षा उपायों को जिम्मेदार ठहराया है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
file photo
Courtesy: x

कांगो के उत्तर-पश्चिमी प्रांत इक्वेटर में शुक्रवार रात एक दुखद नाव हादसा हुआ. नाव के ओवरलोड होने और रात में संचालन करने के कारण यह पलट गई, जिससे 86 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में अधिकांश छात्र थे, जो पढ़ाई के लिए घरों से अन्य शहर जा रहे थे.

स्थानीय प्रशासन और न्यूज एजेंसी के अनुसार, यह मोटरबोट रात में नदी में चल रही थी और अधिक यात्रियों और सामान के कारण असंतुलित होकर पलट गई. नाव पर मौजूद लोग और सामान तय सीमा से अधिक थे. अब तक 86 शव नदी से बरामद किए जा चुके हैं, जबकि कई लोग अभी भी लापता हैं.

बचाव और खोज अभियान

स्थानीय प्रशासन, बचाव दल और नदी किनारे के गांवों के लोग लगातार लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं. बचाव दल दिन-रात अभियान चला रहे हैं और परिवारों को घटना की जानकारी दी जा रही है. प्रशासन ने ओवरलोडिंग और रात में संचालन को हादसे का मुख्य कारण बताया है.

छात्रों पर असर और शोक

इस दुखद घटना में अधिकांश मृतक, छात्र थे. ये छात्र पढ़ाई के लिए घरों से अन्य शहर जा रहे थे. परिवारों और गांवों में शोक की लहर है. राज्य मीडिया ने बताया कि यह घटना कांगो में नाव दुर्घटनाओं की एक निरंतर समस्या को उजागर करती है, जो अक्सर ओवरलोडिंग और सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण होती हैं.

पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं

कांगो में पहले भी कई नाव हादसे हो चुके हैं. यहां की नदी और जल परिवहन के लिए ओवरलोडिंग और सुरक्षा नियमों की अनदेखी आम है. प्रशासन और विशेषज्ञ लगातार चेतावनी देते रहे हैं कि यदि नियमों का पालन नहीं किया गया तो ऐसे हादसे भविष्य में भी घट सकते हैं.