menu-icon
India Daily

नहीं टलेंगे आम चुनाव! पाकिस्तान चुनाव आयोग ने सीनेट के प्रस्ताव को किया खारिज 

Pakistan General Election: पाकिस्तान चुनाव आयोग ने कहा है कि अगले महीने 8 फरवरी को होने वाले आम चुनावों को टाला नहीं जा सकता है. हाल ही में पाकिस्तान की सीनेट से एक प्रस्ताव पारित किया गया था जिसमें चुनाव कुछ समय तक टालने की मांग की गई थी.

Shubhank Agnihotri
नहीं टलेंगे आम चुनाव! पाकिस्तान चुनाव आयोग ने सीनेट के प्रस्ताव को किया खारिज 

हाइलाइट्स

  • सीनेट में पारित किया गया था प्रस्ताव 
  • चुनाव की तैयारियां पूरी- ECP 

Pakistan General Election: पाकिस्तान चुनाव आयोग ने कहा है कि अगले महीने 8 फरवरी को होने वाले आम चुनावों को टाला नहीं जा सकता है. हाल ही में पाकिस्तान की सीनेट से एक प्रस्ताव पारित किया गया था जिसमें चुनाव कुछ समय तक टालने की मांग की गई थी.

इस प्रस्ताव में भीषण सर्दी, सुरक्षा चिंताओं को आधार बनाकर चुनाव टालने की मांग की गई थी. रिपोर्ट के अनुसार, अब पाकिस्तान चुनाव आयोग ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. आयोग ने कहा कि आम चुनाव से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. ऐसे में चुनावों को टालना ठीक कदम नहीं होगा. 


सीनेट में पारित किया गया था प्रस्ताव 

बीते दिनों पाक संसद के ऊपरी सदन में सर्दी और सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया था. जिसमें चुनाव टालने की मांग की गई थी.

इस प्रस्ताव को सीनेटर दिलावर खान की ओर से पेश किया गया था. इस प्रस्ताव को सदन में खासा समर्थन भी प्राप्त हुआ था.  इस प्रस्ताव का विरोध मुल्क के प्रमुख राजनीतिक दलों ने असंवैधानिक करार दिया था.बता दें कि इस प्रस्ताव को सदन के कुल 100 सदस्यों में से केवल 14 सांसदों की मौजूदगी में पारित किया गया था. 


चुनाव की तैयारियां पूरी- ECP 

पाक चुनाव आयोग ( ECP) ने सोमवार को कहा कि उसने सीनेट के प्रस्ताव पर विमर्श किया है. डॉन की खबर के मुताबिक, आयोग ने कहा कि चुनाव से जुड़ी सभी तैयारियां की जा चुकी हैं. इन्हें फिलहाल टाला नहीं जा सकता और 8 फरवरी को मुल्क में आम चुनाव संपन्न होंगे. ECP ने कहा कि आम चुनाव को स्थगित करना ठीक कदम नहीं होगा.