menu-icon
India Daily

ट्रंप को लग सकता है बड़ा झटका! आज होगी अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में टैरिफ केस की सुनवाई; लौटाने पड़ सकते हैं अरबों डॉलर

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में आज ट्रंप सरकार के टैरिफ केस पर सुनवाई होगी. अगर ट्रंप हारे तो अरबों डॉलर का टैरिफ वापस करना पड़ सकता है. चीन और भारत समेत कई देशों पर ट्रंप ने टैरिफ लगाए थे जिन्हें अदालत में चुनौती दी गई है. यह केस अमेरिकी व्यापार नीतियों के भविष्य को प्रभावित कर सकता है.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
ट्रंप को लग सकता है बड़ा झटका! आज होगी अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में टैरिफ केस की सुनवाई; लौटाने पड़ सकते हैं अरबों डॉलर
Courtesy: @Weeklyvoice X account

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ प्लान पर अब कानूनी संकट गहराता नजर आ रहा है. अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में 5 नवंबर यानी आज टैरिफ को लेकर अहम सुनवाई होने वाली है. यह केस ट्रंप सरकार द्वारा कई देशों पर लगाए गए टैरिफ को लेकर है, जिसे अदालत में चुनौती दी गई थी. यदि कोर्ट ने ट्रंप प्रशासन के खिलाफ फैसला दिया, तो अमेरिकी सरकार को अरबों डॉलर लौटाने पड़ सकते हैं.

ट्रंप ने अपने कार्यकाल के दौरान चीन, भारत, और अन्य देशों पर भारी टैरिफ लगाए थे. उन्होंने इसे अमेरिका की आर्थिक सुरक्षा के लिए जरूरी बताया था, लेकिन विरोधियों ने इसे अंतरराष्ट्रीय व्यापार कानूनों का उल्लंघन करार दिया. कई देशों ने ट्रंप सरकार के इस कदम का विरोध किया और अदालत में चुनौती दी. अब यह मामला अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है, जहां इस बात पर बहस हो रही है कि क्या राष्ट्रपति ने 'इंटरनेशनल इमरजेंसी इकोनोमिक पावर्स एक्ट' के तहत दी गई शक्तियों का गलत इस्तेमाल किया.

निचली अदालतों ने क्या दिया था फैसला?

रिपोर्ट के मुताबिक निचली अदालतें पहले ही ट्रंप के टैरिफ आदेश को असंवैधानिक करार दे चुकी हैं. दो अदालतों ने स्पष्ट कहा था कि राष्ट्रपति को इस तरह से एकतरफा टैरिफ लगाने का अधिकार नहीं है. अब मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचने के बाद ट्रंप के लिए खतरे की घंटी बजा सकता है. अगर कोर्ट का फैसला उनके खिलाफ गया, तो अमेरिकी सरकार को उन देशों को टैरिफ की राशि लौटानी होगी जिनसे वसूली की गई थी. यह रकम अरबों डॉलर में है, जिससे ट्रंप प्रशासन को बड़ा आर्थिक झटका लग सकता है.

किस देश पर लगाए सबसे ज्यादा टैरिफ?

ट्रंप ने अपने कार्यकाल में चीन पर सबसे भारी टैरिफ लगाए थे. उन्होंने आरोप लगाया था कि चीन अमेरिकी तकनीक की चोरी कर रहा है और व्यापार घाटा बढ़ा रहा है. चीन ने जवाब में अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ लगाकर पलटवार किया और सोयाबीन जैसी वस्तुओं की खरीद बंद कर दी. इससे अमेरिकी किसानों और उद्योगों को बड़ा नुकसान हुआ. वहीं, भारत पर भी ट्रंप ने करीब 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया था क्योंकि भारत रूस से तेल आयात कर रहा था.

अगर ट्रंप के खिलाफ फैसला आया तो क्या होगा?

अमेरिकी मीडिया के अनुसार, यह केस न केवल ट्रंप की नीतियों पर सवाल खड़ा करेगा, बल्कि भविष्य की अमेरिकी व्यापार नीति की दिशा भी तय करेगा. अगर कोर्ट ने ट्रंप सरकार के खिलाफ फैसला दिया, तो यह इतिहास का सबसे बड़ा टैरिफ रिफंड केस साबित हो सकता है.