menu-icon
India Daily

‘यह बेवकूफी है, काम नहीं करेगा…’ ट्रंप ने एलन मस्क की नई पार्टी पर कसा तंज, जमकर की आलोचना

Donald Trump Slams Elon Musk: एलन मस्क ने अमेरिका पार्टी नाम की एक पॉलिटिकल पार्टी की घोषणा कर दी है जिसके ठीक एक दिन बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस कदम की कड़ी आलोचना की.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Donald Trump Slams Elon Musk

Donald Trump Slams Elon Musk: एलन मस्क ने अमेरिका पार्टी नाम की एक पॉलिटिकल पार्टी की घोषणा कर दी है जिसके ठीक एक दिन बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस कदम की कड़ी आलोचना की. ट्रंप ने इसे बेवकूफी भरा बताया. साथ ही कहा कि तीसरी पार्टी बनाने से मतदाता भ्रमित हो सकते हैं जिससे अमेरिकी राजनीतिक व्यवस्था को नुकसान पहुंचेगा.

ट्रंप ने कहा, “अमेरिका ने हमेशा दो मुख्य राजनीतिक दलों रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के साथ काम किया है. तीसरी पार्टी कभी सफल नहीं रही है और अब इसे शुरू करने से केवल परेशानी ही पैदा होगी.”

ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने मस्क पर किया हमला:

अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने मस्क पर हमला किया. उन्होंने कहा कि मस्क ने कंट्रोल खो दिया है और तीसरी पार्टी शुरू करने से केवल अराजकता और भ्रम ही फैलेगा. ट्रंप ने कहा कि डेमोक्रेट पहले से ही समस्याएं पैदा कर रहे हैं. अब मस्क और भी समस्याएं पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. ट्रंप ने यह भी कहा कि रिपब्लिकन पार्टी अच्छा काम कर रही है. ऐसे में तीसरी पार्टी की कोई जरूरत नहीं है. 

ट्रंप ने मस्क के कारोबार पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने बताया कि सरकार ने एक नया कानून पारित किया है जिसमें उस नियम को हटा दिया गया है जो सभी को इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) खरीदने के लिए बाध्य करता था. ट्रंप ने दावा किया कि मस्क ने एक बार इस कानून को हटाने का सपोर्ट किया था लेकिन अब रिपब्लिकन नीतियों के खिलाफ काम कर रहे हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि मस्क ने एक बार उनसे नासा प्रमुख के तौर पर किसी करीबी को नियुक्त करने के लिए कहा था. लेकिन ट्रंप ने मना कर दिया. उनका कहना था कि यह हितों का टकराव होगा, क्योंकि मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के पास कई सरकारी अनुबंध हैं. इसके जवाब में मस्क ने ज्यादा कुछ नहीं कहा, लेकिन ड्यून बुक से एक मिस्ट्री कोट पोस्ट किया: "डर दिमाग को मारने वाला है..."