menu-icon
India Daily

90 बार एक ही 'झूठ' को दोहराते रहे डोनाल्ड ट्रंप! भारत-पाक युद्ध रुकवाने के दावे पर IAEA ने दिया बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई बार भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध को शांत करवाने का श्रेय लिया है. हालांकि भारत की ओर से हर बार इसे खारिज किया गया. लेकिन अब उनके इस दावे को IAEA ने भी झूठा बताया है.

shanu
Edited By: Shanu Sharma
90 बार एक ही 'झूठ' को दोहराते रहे डोनाल्ड ट्रंप! भारत-पाक युद्ध रुकवाने के दावे पर IAEA ने दिया बयान
Courtesy: ANI

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच कई दिनों तक चले तनाव का पूरा फायदा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उठाया. उन्होंने कई बार कई मंचों से भारत-पाक के बीच संभावित परमाणु युद्ध टालने का दावा किया है. हालांकि भारत की ओर से कई बार इसे खारिज की जा चुका है, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति के इन दावों पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सवाल उठने लगे हैं.

राष्ट्रपति ट्रंप ने कई बार कहा कि पिछले साल मई में तीन दिन तक चले भारत-पाक तनाव के दौरान उनके हस्तक्षेप से एक बड़े टकराव और परमाणु तबाही रूका. हालांकि अब अंतरराष्ट्रीय परमाणु निगरानी संस्था इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी ने भी उनके इन दावों को तथ्यहीन बताया है.

IAEA के महानिदेशक ने क्या कहा?

दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में IAEA के महानिदेशक राफेल मारियानो ग्रॉसी ने अमेरिकी राष्ट्रपति के दावों को राजनीतिक विचार करार दिया. ग्रॉसी ने स्पष्ट कहा कि भारत-पाक संघर्ष में परमाणु हथियारों की भूमिका का कोई संकेत नहीं मिला. उनके मुताबिक यह पूरी तरह पारंपरिक सैन्य टकराव था और किसी भी प्रकार का परमाणु परीक्षण या परमाणु गतिविधि सामने नहीं आई.

ग्रॉसी ने यह भी कहा कि जिन गतिविधियों का उल्लेख किया जा रहा है, वे हथियारों की डिलीवरी प्रणालियों के परीक्षण या संचालन से जुड़ी थीं. इन्हें सीधे तौर पर परमाणु हथियारों से जोड़ना गलत है. हालांकि इस पुष्टि से पहले भारतीय सेना की ओर से भी कई बार स्थिति साफ कर दी गई. इस महीने की शुरुआत में सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत और पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों के बीच किसी भी स्तर पर परमाणु विषय पर चर्चा नहीं हुई.

डोनाल्ड ट्रंप पर उठे कई सवाल

डोनाल्ड ट्रंप ने नोबेल शांति पुरस्कार पर अपना हक बताते हुए ना केवल भारत और पाक बल्कि अन्य कई देशों में शांति स्थापित करने का दावा किया. हालांकि इसके कुछ दिनों बाद ही उन्होंने वेनेजुएला पर अचानक सैन्य कार्रवाई करके अपने ही बयानों को झूठा भी साबित कर दिया. क्योंकि किसी दूसरे देश पर की सैन्य कार्रवाई कभी भी शांति स्थापित नहीं कर सकती है. हालांकि भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से हर बार प्रेसिडेंट ट्रंप के इन दावों को खारिज किया गया है. भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का जवाब ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से दिया था. इस ऑपरेशन में कई पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था.