नई दिल्ली: देश आज यानी 26 जनवरी 2026 को अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस राष्ट्रीय पर्व को लेकर सभी सरकारी दफ्तर और ऐतिहासिक इमारतें सज कर तैयार है. स्कूलों और कालेजों में भी उत्साह का माहौल है. सड़कों पर बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक तिरंगा खरीदते नजर आ रहे हैं. लोग अपने-अपने घरों में देश भक्ति के गानों पर झूमना शुरू कर चुके हैं. वहीं अब कुछ देर में परेड भी शुरू होने वाला है.
दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड हर साल लोगों के लिए सेंटर ऑफ अट्रैक्शन होता है. इस दौरान देश अपनी ताकत और पहचान को ना केवल देश के अंदर बल्कि दुनिया भर में प्रदर्शित करता है. इस बार भी इस परेड का आयोजन किया गया है और इस बार का थीम भी काफी खास है.
संविधान देश का मजबूत हिस्सा है. संविधान की मदद से ही भारत एक संप्रभु, लोकतांत्रिक गणराज्य बना. ऐसे में संविधान की ताकत को मनाने के लिए परेड का आयोजन किया जाता है. परेड में देश की सैन्य ताकत, सांस्कृतिक विविधता, तकनीकी प्रगति और विकास यात्रा को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया जाता है.
इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह की थीम ‘वंदे मातरम्’ रखी गई है, जो इस अमर गीत की 150वीं वर्षगांठ को समर्पित होगी. परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर कुल 30 झांकियां निकलेंगी, जो वंदे मातरम् और आत्मनिर्भर भारत की भावना को दर्शाएंगी. इस झांकी में 17 राज्य और 13 केंद्रीय मंत्रालय हिस्सा ले रहे हैं. जिनकी मदद से देश की सांस्कृतिक ताकत को दिखाया जाएगा.
इस खास थीम को और भी खास बनाने के लिए कर्तव्य पथ पर एनक्लोजर के बैकग्राउंड में वंदे मातरम् की पंक्तियों से सजी पुरानी शैली की पेंटिंग लगाई जाएगी. वहीं मुख्य मंच पर फूलों से वंदे मातरम् के रचयिता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय को श्रद्धांजलि देने की तैयारी है. इसके अलावा रोस्ट्रम और आसपास के क्षेत्र को भी वंदे मातरम् की थीम के मुताबिक फूलों से सजाया जाएगा. इतना ही नहीं इस साल निमंत्रण पत्र और टिकटों पर भी इसी थीम पर डिजाइन किए गए हैं.
वहीं परेड में सेना के मार्च पास्ट में नवगठित भैरव बटालियन और लद्दाख स्काउट विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी. इनके अलावा सेना के 18 अन्य मार्चिंग दस्ते भी परेड का हिस्सा होंगे. खास बात यह है कि इस बार सेना का पशु दस्ता भी परेड में शामिल होगा, जो परंपरा और अनुशासन का अनूठा को दुनिया के सामने पेश करेगा. वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने के अवसर पर इसे खास रूप से मनाया जा रहा है.