menu-icon
India Daily

'कोई अमेरिकी अधिकारी G20 में नहीं लेगा भाग...', दक्षिण अफ्रीका से नाराज ट्रंप ने किया बहिष्कार; जानें वजह

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका में श्वेत किसानों के साथ हो रहे कथित दुर्व्यवहार के विरोध में जी20 शिखर सम्मेलन का बहिष्कार किया. उन्होंने कहा कि कोई भी अमेरिकी अधिकारी इसमें भाग नहीं लेगा. दक्षिण अफ्रीका ने इन आरोपों को झूठा बताया.

auth-image
Edited By: Km Jaya
US President Donald Trump India daily
Courtesy: @highbrow_nobrow x account

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका के प्रति कड़ा रुख अपनाते हुए इस साल होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन का बहिष्कार करने की घोषणा की है. ट्रंप ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में श्वेत किसानों के साथ हो रहे कथित दुर्व्यवहार के विरोध में कोई भी अमेरिकी सरकारी अधिकारी सम्मेलन में भाग नहीं लेगा. इससे पहले वे खुद भी इस सम्मेलन में शामिल न होने की घोषणा कर चुके थे. अब उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का दौरा भी रद्द कर दिया गया है.

ट्रंप ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि दक्षिण अफ्रीका में श्वेत किसानों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है, जिसमें उनकी जमीनों पर कब्जा और हिंसक हमले शामिल हैं. उन्होंने कहा, 'यह शर्मनाक है कि जी20 शिखर सम्मेलन ऐसे देश में आयोजित किया जा रहा है जो अपने ही नागरिकों के साथ अन्याय कर रहा है.' ट्रंप के अनुसार, अमेरिका ऐसे माहौल में भाग लेकर गलत संदेश नहीं देना चाहता.

ट्रंप प्रशासन ने क्या लगाया आरोप?

ट्रंप प्रशासन पहले भी दक्षिण अफ्रीकी सरकार की आलोचना करता रहा है. उनका कहना है कि सरकार अल्पसंख्यक श्वेत किसानों के खिलाफ भेदभाव और हिंसा को बढ़ावा देती है. इस साल की शुरुआत में अमेरिकी प्रशासन ने अपने 7,500 शरणार्थियों के वार्षिक कोटा में कटौती कर दी थी और इसमें श्वेत दक्षिण अफ्रीकियों को प्राथमिकता देने की बात कही थी.

दक्षिण अफ्रीकी अधिकारियों ने क्यों किया आरोपों को खारिज?

दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीकी अधिकारियों ने ट्रंप के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने कहा कि रंगभेद खत्म होने के तीन दशक बाद भी देश में सभी नागरिक समान अधिकारों का आनंद ले रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि श्वेत किसानों के व्यवस्थित उत्पीड़न की खबरें झूठी और भ्रामक हैं. रामफोसा ने बताया कि उन्होंने यह बात ट्रंप को भी व्यक्तिगत रूप से समझाई थी.

मार्को रुबियो ने क्यों किया था बहिष्कार?

कूटनीतिक तनाव के बावजूद ट्रंप अपने रुख पर कायम हैं. मियामी में हाल ही में दिए एक भाषण में उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका को जी20 समूह से बाहर निकाल देना चाहिए. फरवरी में विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक का बहिष्कार किया था क्योंकि एजेंडा विविधता, समावेशिता और जलवायु परिवर्तन पर केंद्रित था, जिससे ट्रंप प्रशासन असहमत है.

इस बार कहां होगा जी20 शिखर सम्मेलन?

जी20 शिखर सम्मेलन विश्व की प्रमुख और उभरती अर्थव्यवस्थाओं का मंच है, जहां वैश्विक आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा होती है. इस साल इसका आयोजन नवंबर के अंत में दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में किया जाएगा. ट्रंप के इस फैसले से अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के बीच कूटनीतिक संबंधों में तनाव और गहराने की आशंका जताई जा रही है.