menu-icon
India Daily

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में हुआ जोरदार धमाका, 50 से ज्यादा घायल-Video

जकार्ता में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में जोरदार धमाका हुआ. इस हादसे में 50 से ज्यादा लोगों के घायल घायल होने की खबर है. शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे ये धमाका हुआ.

hemraj
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में हुआ जोरदार धमाका, 50 से ज्यादा घायल-Video
Courtesy: @Meta80ki X account

इंडोनेशिया की राजधानी जर्काता में शुक्रवार की नमाज के दौरान बड़ा धमाका हुआ. इसमें 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि ये धमाका स्कूल परिसर में स्थित मस्जिद के अंदर हुआ. घायल होने वाले लोगों में स्कूल के बच्चे और शिक्षक भी शामिल हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने पुलिस के हवाले से ये जानकारी दी है.

हालांकि अधिकारियों ने अभी तक विस्फोट की वजह का पता नहीं लगा है. ये वारदात उत्तरी जकार्ता के केलापा गाडिंग इलाके में स्थिच नौसेना के एक परिसर में हुआ. दोपहर लगभग 12.30 बजे यहां स्थित मस्जिद के अंदर विस्फोट हुआ, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ गए. वारदात की जानकारी मिलते ही यहां आपातकालीन प्रतिक्रिया दल तैनात किए गए.

विस्फोट की वजह का पता नहीं 

विस्फोट के बाद पुलिस और एंबुलेंस ने घटनास्थल को घेर लिया है. नमाजियों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है.जकार्ता के पुलिस प्रमुख असेप एडी सुहेरी ने बताया कि कई घायल जले हैं और उनको अन्य चोटें आईं हैं. इसमें से कुछ गंभीर हैं. एक टेलीविजन प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने हादसे की पु्ष्टि की है. सुहेरी ने बताया कि अधिकारी विस्फोट के वजहों की जांच कर रहे हैं.

वीडियो आया सामने

इंडोनिशिया के लोकल ब्रॉडकास्टर ने मस्जिद की तस्वीरें और वीडियो जारी किए हैं. इसमें मस्जिद के स्ट्र्क्चर को थोड़ा बहुत नुकसान हुआ है. हालांकि पुलिस ने फोरेंसिक जांच के लिए मस्जिद को अपने नियत्रंण में ले लिया है.