menu-icon
India Daily

Earthquake in Venezuela: वेनेजुएला में 6.2 तीव्रता का भूकंप, कोलंबिया में भी महसूस किए गए झटके

Earthquake in Venezuela: राज्य के स्वामित्व वाले टेलीविजन ने शाम के भूकंप के दौरान या उसके बाद अपने कार्यक्रमों को बाधित नहीं किया, जिसमें राष्ट्रपति निकोलस मादुरो द्वारा संचालित विज्ञान-केंद्रित खंड भी शामिल था.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
earthquake
Courtesy: Pinterest

Earthquake in Venezuela: बुधवार को उत्तर-पश्चिमी वेनेज़ुएला में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने इसकी तीव्रता 6.2 बताई है. भूकंप का केंद्र ज़ूलिया राज्य के मेने ग्रांडे समुदाय के पास था, जो राजधानी कराकस से 600 किलोमीटर से अधिक दूर स्थित है.इसकी गहराई 7.8 किलोमीटर दर्ज की गई. झटकों की तीव्रता इतनी थी कि पड़ोसी देश कोलंबिया तक महसूस की गई.

भूकंप के बाद सीमा से लगे कई इलाकों में आवासीय और कार्यालय भवनों को खाली कराया गया.लोगों में डर का माहौल जरूर रहा लेकिन राहत की बात यह रही कि न तो वेनेज़ुएला और न ही कोलंबिया से किसी तरह के बड़े नुकसान की सूचना सामने आई है.भूकंप के बाद भी सरकारी टेलीविजन चैनलों का प्रसारण सामान्य रूप से जारी रहा और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के विज्ञान-केंद्रित कार्यक्रम पर भी कोई असर नहीं पड़ा.

दो और झटकों की पुष्टि

अधिकारियों के मुताबिक, वेनेज़ुएला तकनीकी अनुसंधान संस्थान ने इस भूकंप के अलावा 3.9 और 5.4 तीव्रता के दो और झटकों की पुष्टि की है.इनमें से एक ज़ूलिया और दूसरा बारिनास राज्य में दर्ज हुआ.मेने ग्रांडे जिस क्षेत्र में स्थित है, वह देश के तेल उद्योग के लिए बेहद अहम माना जाता है.यहां आए भूकंप ने स्थानीय लोगों के साथ-साथ वैश्विक ऊर्जा बाज़ार की चिंता भी बढ़ा दी है.

वेनेजुएला के मंत्री ने भूकंप पर क्या कहा?

एक घंटे बाद, संचार मंत्री फ्रेडी नानेज ने टेलीग्राम ऐप पर घोषणा की कि राज्य के वेनेज़ुएला तकनीकी अनुसंधान संस्थान ने 3.9 और 5.4 तीव्रता के दो भूकंपों की सूचना दी है, लेकिन उन्होंने यूएसजीएस द्वारा दर्ज किए गए भूकंप के बारे में कुछ नहीं बताया. उन्होंने बताया कि इनमें से कमज़ोर भूकंप जूलिया राज्य में आया; दूसरा बारिनास राज्य में आया. मेने ग्रांडे, माराकाइबो झील के पूर्वी तट पर स्थित है, जो देश के तेल उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है. वेनेजुएला में दुनिया का सबसे बड़ा प्रमाणित तेल भंडार है.