menu-icon
India Daily

आसमान में ही जल उठा हॉट एयर बैलून, जमीन पर गिरकर हुई 8 लोगों की दर्दनाक मौत, भयावह वीडियो आया सामने

इस ताजा हादसे ने ब्राजील में हॉट-एयर बैलूनिंग की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. लगातार हो रही इन दुर्घटनाओं ने स्थानीय प्रशासन और पर्यटन अधिकारियों पर सुरक्षा मानकों को और सख्त करने का दबाव बढ़ा दिया है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
hot-air balloon crash in Brazil
Courtesy: Social Media

ब्राजील के दक्षिणी राज्य सांता कैटरीना में शनिवार (21 जून) को एक हॉट-एयर बैलून में आग लगने के बाद वह हवा में ही धू-धू कर जल उठा और जमीन पर गिर गया, जिसके परिणामस्वरूप कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई. स्थानीय समाचार आउटलेट जी1 द्वारा शेयर किए गए दिल दहला देने वाले वीडियो में बैलून से धुंआ निकलता और उसमें आग की लपटें दिखाई दीं, जो तेजी से जमीन की ओर गिर रहा था.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सांता कैटरीना के सैन्य अग्निशमन दल ने बताया कि इस हादसे में 13 लोग बच गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बैलून में पायलट सहित कुल 21 लोग सवार थे. यह घटना उस समय हुई, जब बैलून प्राइया ग्रांडे के ऊपर उड़ान भर रहा था, जो हॉट-एयर बैलूनिंग के लिए एक लोकप्रिय गंतव्य है. अग्निशमन दल ने तत्काल राहत कार्य शुरू किए, लेकिन आठ लोगों को बचाया नहीं जा सका.

ब्राजील में बैलूनिंग की लोकप्रियता

प्राइया ग्रांडे ब्राजील के दक्षिणी हिस्सों में जून के उत्सवों के दौरान हॉट-एयर बैलूनिंग के लिए एक पसंदीदा स्थान है. ये उत्सव संत जॉन जैसे कैथोलिक संतों के सम्मान में मनाए जाते हैं. हालांकि, यह गतिविधि रोमांचक होने के साथ-साथ जोखिम भरी भी साबित हो रही है. पिछले रविवार को साओ पाउलो राज्य में भी एक बैलून दुर्घटना में 27 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई थी और 11 अन्य लोग घायल हुए थे, जैसा कि जी1 ने बताया.

सुरक्षा पर उठे सवाल

इस ताजा हादसे ने ब्राजील में हॉट-एयर बैलूनिंग की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. लगातार हो रही इन दुर्घटनाओं ने स्थानीय प्रशासन और पर्यटन अधिकारियों पर सुरक्षा मानकों को और सख्त करने का दबाव बढ़ा दिया है.