अमेरिका से एक बहुत ही बेजोड़ खबर आ रही है. सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाहें हैं कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिचेल ओबामा के बीच जल्द तलाक हो सकता है. यही नहीं यह भी दावा किया जा रहा है कि बराक ओबामा का हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन के साथ अफेयर चल रहा है. इन दावों ने कई लोगों की नींद उड़ा दी है क्योंकि अगर ऐसा होता है तो आधुनिक अमेरिकी इतिहास में यह इस तरह की पहली घटना होगी जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति का तलाक होगा.
जेनिफर एनिस्टन के साथ अफेयर का दावा
दावा किया जा रहा है कि बराक ओबामा का हॉलीवुड अदाकारा जेनिफर एनिस्टन के साथ अफेयर चल रहा है. हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान एनिस्टन ने इन खबरों का खंडन किया है. जेनिफर एनिस्टन ने अपने ऊपर लगे अफवाहों और खबरों पर जिमी किमेल के शो में खुलकर बातचीत की. इस दौरान उनसे बराक ओबामा के साथ कथित अफेयर की बातों को लेकर सवाल किया गया. इस पर उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया, "ऐसी कॉल्स और ईमेल्स जो मेरे पब्लिसिस्ट से आती हैं, आपको बस अंदाज़ा होता है कि इस बार क्या नया होगा. लेकिन जब मुझे इस अफवाह के बारे में पता चला, तो मुझे कोई बुरा नहीं लगा," उन्होंने मज़ाकिया अंदाज में कहा, "मुझे यह खबर सुनकर नाराज़गी नहीं हुई."
BIG BREAKING NEWS 🚨 Barack Obama and Michelle Obama are heading for divorce as per reports.
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) January 24, 2025
There are rumours that Barack Obama is having an extramarital affair with Hollywood star Jennifer Aniston 🤯
Journalist Tara Palmeri also back the divorce rumours.
Michelle Obama is… pic.twitter.com/IoPfQ7b9yv
‘सैल्मन स्पर्म फेशियल’ की बात स्वीकारी
इंटरव्यू के दौरान जेनिफर ने अपने जीवन से जुड़े कुछ अजीब और चौंकाने वाले किस्से भी साझा किए. उन्होंने यह स्वीकार किया कि उन्होंने ‘सैल्मन स्पर्म फेशियल’ का अनुभव किया है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "क्या मैं सैल्मन जैसी नहीं लग रही? मेरी स्किन कितनी चमकदार है!"
इसके अलावा, उन्होंने एक और खुलासा किया कि वे अपने साथ जार में ऑलिव्स और प्लास्टिक बैग में अपने दिवंगत थेरेपिस्ट की राख लेकर अंतरराष्ट्रीय यात्रा कर चुकी हैं. इस पर उन्होंने हल्के फुल्के अंदाज़ में कहा, "क्या मैं इसपर चुप रह सकती हूं? हां, यह थोड़ा सच है. अब तो मुझे सच में एक नए थेरेपिस्ट की ज़रूरत है."
जेनिफर ने भले ही ओबामा से अपने अफेयर की खबरों को नकार दिया हो लेकिन अमेरिका की एक फेमस पत्रकार मेगिन केली ने दावा किया है ओबामा और उनकी पत्नी के तलाक लेने की अफवाहें सही हैं.